Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC PCS Main 2022: पीसीएस मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगा एग्जाम

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 08:44 PM (IST)

    UPPSC PCS Main 2022 यूपी पीसीएस भर्ती के लिए 16 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी किया था। इसमें 384 पदों पर भर्ती की जाएगी। मुख्य परीक्षा प्रयागराज लखनऊ और गाजियाबाद में होगी।

    Hero Image
    UP PCS 2022 मेन परीक्षा का 27 सितंबर से होगी।

    लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) 2022 की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक कराई जाएगी। चार दिन चलने वाली यह परीक्षा दो सत्रों में होगी। इसके परीक्षा केंद्र तीन शहरों में बनाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी मुख्य परीक्षा के लिए अभी आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जो कि 25 अगस्त तक चलेगी।  जो अभ्यर्थी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2022 में पास हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    यूपी पीसीएस भर्ती के लिए 16 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी किया था। इसमें 384 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसकी प्रारंभिक (प्री) परीक्षा 12 जून 2022 को 28 जिलों के 1303 केंद्रों पर हुई थी। इसमें पंजीकृत 6,02,974 अभ्यर्थियों में से 3,29,310 ने परीक्षा दी थी।

    इसका परिणाम 27 जुलाई को जारी किया गया था। इसमें 5,964 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जो अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। रिक्त पदों के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में सफल घोषित किए गए थे।

    मुख्य परीक्षा के लिए 25 अगस्त तक आनलाइन फार्म भरे जाने के बाद 31 अगस्त तक इसे आफलाइन आयोग में जमा करना होगा। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि मुख्य परीक्षा के लिए तैयारी हो गई है। प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक परीक्षा होगी।

    27 सितंबर को सुबह की पाली में सामान्य हिंदी और दूसरी पाली में निबंध की परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन के चार प्रश्नपत्र होते हैं। 28 सितंबर को सुबह की पाली में सामान्य अध्यक्ष प्रथम प्रश्न पत्र और दूसरी पाली में द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी।

    29 सितंबर को सामान्य अध्ययन के तृतीय और दूसरी पाली में चतुर्थ प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी। एक अक्टूबर को पहली पाली में ऐच्छिक विषय प्रथम प्रश्न पत्र और दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा संपन्न होगी।