Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC LT Grade Exam 2018 : एलटी ग्रेड हिंदी व सामाजिक विज्ञान के 3287 पदों का रिजल्ट जल्द

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 19 Sep 2020 12:29 AM (IST)

    UPPSC LT Grade Exam 2018 पेपर लीक प्रकरण में फंसा हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट जल्द जारी होगा। यूपीपीएससी की शुक्रवार को हुई बैठक में यह अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    UPPSC LT Grade Exam 2018 : एलटी ग्रेड हिंदी व सामाजिक विज्ञान के 3287 पदों का रिजल्ट जल्द

    प्रयागराज, जेएनएन। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के प्रतियोगियों को बड़ी राहत दी है। पेपर लीक प्रकरण में फंसा हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट जल्द जारी होगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की शुक्रवार को हुई बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया। आयोग अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार की अगुवाई में तय हुआ कि पेपर लीक के अभियुक्त व गवाहों को छोड़कर सबका परीक्षा परिणाम घोषित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की बैठक में वाराणसी एसएसपी की ओर से जांच की चार्जशीट दाखिल करने पर आयोग ने यह फैसला किया है। हिंदी में 1433 व सामाजिक विज्ञान में 1854 पद हैं। इन पदों के लिए हिंदी में 60 व सामाजिक विज्ञान में करीब 80 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्रतियोगी रिजल्ट के लिए दो साल से इंतजार कर रहे थे।

    10768 पदों की थी शिक्षक भर्ती : योगी सरकार ने राजकीय कालेजों में एलटी ग्रेड शिक्षक चयन के लिए परीक्षा लिखित कराने का प्राविधान किया। 10768 पदों के लिए चार लाख से अधिक आवेदन हुए। 37 जिलों में 29 जुलाई 2018 को 15 विषयों की परीक्षा आयोजित कराई गई। परीक्षा के दौरान वाराणसी में हिंदी व सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर लीक हो गया था। वाराणसी एसटीएफ ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की। कुल 32 गवाह व अभियुक्त हैं। छह अभ्यर्थियों में तीन की गिरफ्तारी हो सकी है।

    संगीत विषय का था पहला परिणाम : आयोग ने अभ्यर्थियों का दबाव बढ़ने पर 13 मार्च 2019 को संगीत विषय का रिजल्ट घोषित किया। इसके बाद सात विषयों का रिजल्ट जारी हुए। उसी बीच 26 मई 2019 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने पेपर छापने वाली कोलकाता स्थित प्रिटिंग प्रेस के मालिक कौशिक कुमार कर को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। फिर 28 मई 2019 की रात एसटीएफ ने आयोग आकर छानबीन शुरू की।

    परीक्षा नियंत्रक की हुई गिरफ्तारी : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजू कटियार को 30 मई को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। इसके बाद जारी अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन रोका गया। अभ्यर्थियों के आंदोलन को देखते हुए आयोग ने सितंबर 2019 से पुन: रिजल्ट जारी करना शुरू किया। अंतिम रिजल्ट अंग्रेजी का आठ अक्टूबर 2019 को घोषित किया था। कुल 13 विषयों का रिजल्ट जारी हो चुका है। इसमें 7481 पदों के सापेक्ष 4243 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। चयनितों के दस्तावेजों का सत्यापन फरवरी 2020 में पूरा हो चुका है। हालांकि उन्हें नियुक्ति अब तक नहीं मिली है।