Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC ACF-RFO 2021: सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी के 16 पद के लिए 156 अभ्यर्थी देंगे मुख्य परीक्षा

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 29 Mar 2022 05:45 PM (IST)

    यूपीपीएससी ने पीसीएस 2021 के तहत सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी पदों की भर्ती निकाली थी। प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 को थी। अब एसीएफ/आर ...और पढ़ें

    Hero Image
    एसीएफ/आरएफओ 2021 मुख्य परीक्षा तीन अप्रैल से।

    लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की भर्तियों में हजारों से लेकर लाखों आवेदन होते हैं। एक पद पर सैकड़ों अभ्यर्थियों के बीच टक्कर होती है, लेकिन कुछ भर्तियां ऐसी हैं जिसमें अभ्यर्थियों की संख्या अपेक्षा से काफी कम रह जाती हैं। सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) व क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा 2021 की भर्ती की स्थिति ऐसी ही है। आयोग ने एसीएफ/आरएफओ 2021 के तहत 16 पदों की भर्ती निकाली है। इसकी मेंस (मुख्य परीक्षा) के लिए मात्र 156 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा 2021 के तहत सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी पदों की भर्ती निकाली थी। समस्त पदों की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर, 2021 को एक साथ कराई गई थी। अब एसीएफ/आरएफओ के अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा तीन से 20 अप्रैल तक कुल 13 दिन आयोजित की जाएगी। पूरी परीक्षा प्रयागराज में कराई जाएगी।

    आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि तीन अप्रैल को सामान्य अध्ययन (वस्तुनिष्ठ) प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र, चार अप्रैल को सामान्य हिंदी एवं निबंध परंपरागत, पांच अप्रैल को पर्यावरण विज्ञान प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र, छह अप्रैल को वानिकी प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र, सात अप्रैल को कृषि विज्ञान/कृषि इंजीनियरिंग/ उद्यान विज्ञान प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र परीक्षा आयोजित की जाएगी।

    इसी प्रकार आठ अप्रैल को भू-विज्ञान प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र, नौ अप्रैल को भौतिकी प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र, 11 अप्रैल को गणित/सांख्यिकी प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र, 12 अप्रैल को प्रणि विज्ञान प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र, 13 अप्रैल को पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र, 18 अप्रैल को वनस्पति विज्ञान प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र, 19 अप्रैल को रसायन विज्ञान/ रसायन इंजी. प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र और 20 अप्रैल को सिविल इंजी./यांत्रिकी इंजी. प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

    मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी : यूपीपीएससी ने एसीएफ/आरएफओ परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ये एडमिट कार्ड मुख्य परीक्षा के लिए हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से बताए गए प्रारूप में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    इस तारीख को होंगी परीक्षाएं : यूपीपीएससी की एसीएफ और आरएफओ परीक्षाएं तीन अप्रैल से 20 अप्रैल 2022 के मध्य आयोजित की जाएंगी। एग्जाम दो शिफ्ट में होंगे। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से 12.30 के बीच होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।