Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL Update: यूपी में बढ़े घरेलू बिजली के दाम, फिक्स चार्ज में भी बढ़ोतरी, पावर कॉरपोरेशन ने लिया फैसला

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 07:59 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई है। शहरी उपभोक्ताओं का फिक्स चार्ज बढ़कर 190 रुपये प्रति किलोवाट हो गया है वहीं ग्रामीण उपभोक्ताओं का 150 रुपये तक हो सकता है। गरीबों को अब 4 रुपये प्रति यूनिट देना होगा। पावर कारपोरेशन ने वित्तीय घाटे के कारण दरों में 30% तक की वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। व्यावसायिक बिजली की दरों में भी इजाफा किया गया है।

    Hero Image
    बिजली के लिए ग्रामीणों को आठ तो शहरवासियों को देना होगा नौ रुपये यूनिट

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने अगर पावर कारपोरेशन प्रबंधन की मानी तो बिजली के लिए ग्रामीणों को आठ रुपये और शहरवासियों को नौ रुपये यूनिट तक का भुगतान करना होगा। 

    इतना ही नहीं, शहरी उपभोक्ताओं को मौजूदा 110 के बजाय 190 रुपये प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज भी देना होगा। ग्रामीण उपभोक्ताओं का फिक्स चार्ज 90 रुपये से बढ़कर 150 रुपये प्रति किलोवाट तक हो सकता है। इस तरह से बिजली के लिए जल्द ही 12-13 रुपये यूनिट तक देने पड़ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर कारपोरेशन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में मौजूदा बिजली दरों से 19,644 करोड़ रुपये का घाटा दिखाते हुए बिजली की दरों में औसतन 30 प्रतिशत बढ़ोतरी संबंधी प्रस्ताव आयोग में दाखिल किया है। 

    सर्वाधिक 35 से 45 प्रतिशत तक बढ़ोतरी ग्रामीण व शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरों में प्रस्तावित की गई है। गौर करने की बात यह है कि कारपोरेशन प्रबंधन ने घरेलू उपभोक्ताओं के मौजूदा चार स्लैब को घटाकर तीन प्रस्तावित किया है। 

    इससे कुछ स्लैब में 45 प्रतिशत से भी ज्यादा बिजली महंगी हो सकती है। 300 यूनिट से ज्यादा बिजली के इस्तेमाल पर ग्रामीण उपभोक्ताओं की मौजूदा दरें 5.50 रुपये से बढ़ाकर आठ रुपये, जबकि शहरी उपभोक्ताओं की दर 6.50 रुपये से नौ रुपये यूनिट प्रस्तावित की गई है। 

    घरेलू बीपीएल(गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले) को अभी 100 यूनिट तक तीन रुपये यूनिट की दर से बिजली मिलती है, जिसे बढ़ाकर चार रुपये यूनिट और फिक्स चार्ज 50 रुपये से 75 रुपये प्रस्तावित किया गया है।

    10 रुपये यूनिट हो सकती है दुकान की बिजली

    आवासीय ही नहीं व्यावसायिक बिजली की दर में भी बढ़ोतरी प्रस्तावित की गई है। व्यावसायिक बिजली की दो स्लैब को भी घटाकर एक किया गया है। 

    ऐसे में दुकान आदि के चार किलोवाट तक के कनेक्शन के मामले में 7.50 रुपये से 8.40 रुपये प्रति यूनिट तक मिलने वाली बिजली की दर को बढ़ाकर 9.50 रुपये तथा चार किलोवाट से ज्यादा लोड का कनेक्शन होने पर अभी 7.50 से 8.75 रुपये यूनिट से मिलने वाली बिजली 10 रुपये यूनिट तक महंगी हो सकती है। 

    फिक्स चार्ज को भी 330(चार किलोवाट)-450 से बढ़ाकर 450-545 रुपये प्रति किलोवाट तक प्रस्तावित किया गया है। निजी संस्थानों की बिजली भी नौ रुपये से 10 रुपये और फिक्स चार्ज 350 से 450 रुपये करने का प्रस्ताव दिया गया है।

    घरेलू शहरी

    वर्तमान श्रेणी वर्तमान रेट (रुपये में) प्रस्तावित श्रेणी प्रस्तावित रेट (रुपये में)
    0 से 100 यूनिट 5.50 प्रति यूनिट 0 से 100 यूनिट 6.50 प्रति यूनिट
    101 से 150 यूनिट 5.50 प्रति यूनिट 101 से 300 यूनिट 8.00 प्रति यूनिट
    151 से 300 यूनिट 6.00 प्रति यूनिट 300 से अधिक यूनिट 9.00 प्रति यूनिट
    300 से अधिक यूनिट 6.50 प्रति यूनिट

    घरेलू ग्रामीण

    वर्तमान श्रेणी वर्तमान रेट (रुपये में) प्रस्तावित श्रेणी प्रस्तावित रेट (रुपये में)
    0 से 100 यूनिट 3.35 प्रति यूनिट 0 से 100 यूनिट 4.50 प्रति यूनिट
    101 से 150 यूनिट 3.85 प्रति यूनिट 101 से 300 यूनिट 7.00 प्रति यूनिट
    151 से 300 यूनिट 5.00 प्रति यूनिट 300 से अधिक यूनिट 8.00 प्रति यूनिट
    300 से अधिक यूनिट 5.50 प्रति यूनिट