UPPCL : अत्यधिक गर्मी व उमस के कारण विद्युत आपूर्ति की अप्रत्याशित मांग में भी सप्लाई सुचारू, विद्युत प्रबंधन की सराहना
UPPCL Uninterrupted Power Supply आठ जून की रात को बिजली की मांग (पीक डिमांड) 30161 मेगावाट तक पहुंच गई। प्रदेश का विद्युत प्रबंधन ने इस बढ़ी हुई मांग को सकुशल पूरा किया है। आने वाले समय में जो भी मांग बढ़ेगी उसे सकुशल पूरा करने के लिए विद्युत विभाग पूरी तरह से तैयार है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। तपिश वाली भीषण गर्मी और उमस के बाद भी योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के सभी क्षेत्रों को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप निरंतर विद्युत आपूर्ति की। इसके साथ ही जहां से भी शिकायत आई, वहां क्षतिग्रस्त होने वाले ट्रांसफार्मर निर्धारित समय पर बदले गए। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति भी सुचारू रखने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि सभी कर्मियों का निर्देश हैं कि अनुरक्षण कार्यो को लेकर अनावश्यक विद्युत आपूर्ति बाधित न की जाए। शटडाउन ऐसे समय न लिया जाए, जिससे गर्मी में लोगों को परेशानी हो। भीषण गर्मी में प्रदेशवासियों को परेशानी न हो, विद्युत व्यवधान की शिकायतों का तत्काल समाधान कराया जाये।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि प्रदेश में अत्यधिक गर्मी व उमस भरे वातावरण के कारण विद्युत की अप्रत्याशित मांग बढ़ी है। प्रदेश में बिजली की मांग ने इस वर्ष नया रिकॉर्ड बनाया है। आठ जून की रात को बिजली की मांग (पीक डिमांड) 30,161 मेगावाट तक पहुंच गई। प्रदेश का विद्युत प्रबंधन ने इस बढ़ी हुई मांग को सकुशल पूरा किया है। आने वाले समय में जो भी मांग बढ़ेगी उसे सकुशल पूरा करने के लिए विद्युत विभाग पूरी तरह से तैयार है। गत वर्ष बिजली की सर्वाधिक मांग 30,618 मेगावाट थी।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष विद्युत की अधिकतम मांग 32000 मेगावाट से अधिक जा सकती है जिसको पूरा करने के लिए विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप निरंतर विद्युत आपूर्ति देने के साथ सभी विद्युत कर्मी जनता जनार्दन की सेवा के लिए सजग और तत्पर है। ऐसे समय में प्रदेशवासियों का सहयोग प्रार्थनीय है। सभी को देश एवं प्रदेश के हित में अनावश्यक बिजली के प्रयोग से बचना होगा।
ऊर्जा मंत्री ने विद्युत कर्मियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश में बढ़ रही विद्युत मांग को पूरा करने के लिए सभी कार्मिक सजग और तत्पर रहे। भीषण गर्मी में प्रदेशवासियों को परेशानी न हो, जहां कहीं से भी विद्युत व्यवधान की शिकायतें आए उसका तत्काल समाधान कराए। ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने पर निर्धारित समय पर बदले। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति भी सुचारू रहे, इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाए। अनुरक्षण कार्यो को लेकर अनावश्यक विद्युत आपूर्ति बाधित न की जाए। शटडाउन ऐसे समय न लिया जाए, जिससे गर्मी में लोगों को परेशानी हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।