UPPCL: बिजली उपभोक्ता हो जाएं सावधान! अगले साल इस महीने से प्री-पेड होंगे Smart Meter... तीन राज्यों में व्यवस्था लागू
बिजली विभाग जल्द ही उपभोक्ताओं के घरों में लगे स्मार्ट मीटर को प्री पेड में बदलने जा रहा है। अभी ये मीटर पोस्ट पेड हैं लेकिन आने वाले कुछ महीनों में इन्हें प्री-पेड कर दिया जाएगा। इसके बाद उपभोक्ता अपनी जरूरत के हिसाब से बिजली का रिचार्ज करा सकेंगे। यह व्यवस्था मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 94 लाख उपभोक्ताओं पर लागू होगी।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। बिजली विभाग जल्द ही बड़ा बदलाव करने जा रहा है। उपभोक्ताओं के यहां निजी कंपनियां जो स्मार्ट मीटर लगा रही हैं, वह भले ही अभी पोस्ट पेड हों, लेकिन आने वाले चंद माह में ये सभी प्री-पेड में बदल दिए जाएंगे। इसके बाद उपभोक्ता को जितनी बिजली की जरूरत होगी, वह उस अनुसार उसको रीचार्ज कर सकता है।
आपके घर में लग रहे स्मार्ट मीटर अभी पोस्ट पेड लगाए जा रहे हैं, छह से आठ माह के बाद यह प्री-पेड मीटर में बदल जाएंगे। फिर जितने रुपये का रिचार्ज कराएंगे, उतनी बिजली खर्च कर पाएंगे। यह व्यवस्था मध्यांचल के सभी 19 जिलों के 94 लाख उपभोक्ताओं पर लागू होगी।
स्मार्ट मीटर से मोबाइल वाली होगी व्यवस्था
इस दौरान मीटर एजेंसियां अपना पूरा सिस्टम विकसित कर लेंगी। अभी अगर कोई उपभोक्ता सोच रहा है कि पोस्ट पेड स्मार्ट मीटर, प्री-पेड में नहीं बदलेगा तो वह गलत सोच रहा है। कुल मिलाकर मोबाइल वाली व्यवस्था हो जाएगी। पहले रिचार्ज करना होगा, फिर बिजली का उपभोग कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें- UPPCL: स्मार्ट मीटर में आ रहीं दिक्कतों का किया जाएगा समाधान, अब लगाए जाएंगे चेक मीटर; ऊर्जा मंत्री ने की घोषणा
रिचार्ज के बाद ही मिलेगी बिजली
स्मार्ट मीटर कई खूबियों वाला है। इसे नेट मीटर में भी बदला जा सकेगा। वहीं, बिजली अभियंताओं को पूरी शंका है कि जब निजी एजेंसी मीटरों को प्री-पेड में करना शुरू करेगी तो मीटर रिचार्ज करने में समस्या आनी तय है, क्योंकि बिजली विभाग के काउंटरों पर ही रिचार्ज की व्यवस्था होगी। निजी एजेंसियां उपभोक्ताओं की कैसे मदद कर पाएंगी? इसको लेकर अभी स्थितियां स्पष्ट नहीं हो पाई हैं।
निजी एजेंसियों के हाथ में चली जाएगी व्यवस्था
राजधानी के 10 लाख बिजली उपभोक्ताओं के मीटरों की व्यवस्था आने वाले चंद माह में निजी एजेंसियों के हाथ में पूरी तरह से चली जाएगी। अगर मीटर से जुड़ी कोई समस्या आएगी तो उपभोक्ता बिजली विभाग के अभियंता से शिकायत करेगा और अभियंता निजी एजेंसी पर निर्भर होंगे।
रिचार्ज के बाद ही बिजली का उपयोग कर सकेंगे उपभोक्ता
अब समस्या एक घंटे में हल होती है या फिर पांच घंटे में, यह निजी एजेंसी पर निर्भर करेगा। उपभोक्ता को अपने मोबाइल नंबर पर नजर बनाए रखनी हाेगी कि कहीं रिचार्ज खत्म तो नहीं हो रहा है। घर के बाहर जा रहे हैं तो घर वालों को परेशानी न आए, इसके लिए मीटर को पहले से चार्ज करना होगा।
स्वीकृत लोड से ज्यादा खर्च किया तो बिजली चली जाएगी
बिजली घर में अगर स्वीकृत लोड से ज्यादा बिजली खर्च कर रहे हैं तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि प्री-पेड मीटर लगने के बाद ऐसा किया तो बिजली कट जाएगी। इसके बाद आपको लोड बढ़वाना होगा, तभी कनेक्शन चालू होगा। फिलहाल पोस्ट पेड मीटर में ऐसा प्रावधान नहीं था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।