Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL Management : बिजली कंपनियों के कार्मिकों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थित अनिवार्य

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 12:22 PM (IST)

    UPPCL Management is strict on Employees and Officers अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने यह निर्देश भी दिए कि नियमित बिल भरने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटने के पूर्व उनसे संपर्क किया जाए। चेतावनी दी कि जहां भी नियमित बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं के उत्पीड़न की शिकायत मिलेगी वहां के जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    बिजली कंपनियों के कार्मिकों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थित अनिवार्य

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड प्रबंधन ने बिजली कंपनियों के कर्मचारियों व अधिकारियों पर सख्ती की है। प्रबंधन का निर्णय है कि कर्मचारियों व अधिकारियों को अब बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण की फैसले के बीच पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सरकारी स्कूलों के ऊपर से जाने वाली बिजली की लाइनों को भी हटाने के लिए कहा है।

    पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने शक्ति भवन में शुक्रवार को विद्युत वितरण निगमों के कार्यों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए योग्य कर्मचारियों को पदोन्नत कर रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। उन्होंने कार्मिकों की वार्षिक गोपनीय आख्या जल्द भेजने के निर्देश भी दिए हैं।

    डा. आशीष गोयल ने साथ ही कहा है कि जिन कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही चल रही है उसे भी शीघ्र निर्णय लेकर समाप्त किया जाए। अधीक्षण अभियंताओं के रिक्त पदों का चार्ज वरिष्ठ अधिशासी अभियंताओं को देने को कहा है। उन्होंने खराब मीटरों को 1912 पर दर्ज करने के भी निर्देश दिए हैं। कहा कि पावर कारपोरेशन द्वारा भेजे गए प्रोफार्मा पर ही बिल का रिवीजन किया जाए।

    अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने यह निर्देश भी दिए कि नियमित बिल भरने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटने के पूर्व उनसे संपर्क किया जाए। चेतावनी दी कि जहां भी नियमित बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं के उत्पीड़न की शिकायत मिलेगी वहां के जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संविदा कर्मियों को समय से वेतन का भुगतान न करने को लेकर अध्यक्ष ने नाराजगी जताई है।

    उन्होंने इसके साथ ही निर्देश दिया है कि जहां संविदा कर्मियों को समय से वेतन नहीं मिला है वहां जिम्मेदारी तय करके संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। अध्यक्ष ने कम राजस्व संग्रह वाले क्षेत्रों के लाइन मैन को बर्खास्त करने को कहा है।

    पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने समीक्षा बैठक में बिल रिवीजन के लिए पूरे प्रदेश में इसी माह कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि बिजली की आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के लिए अधिकारी स्वयं नियमित निगरानी करें और विभिन्न माध्यमों से बिजली कटौती की पूर्व सूचना उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाए।