Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: बहराइच में लाइनमैन ने बिना किसी कारण बिजली काटने के बाद मांगे दो हजार रुपये, कहा- जब पैसा दोगे तो जोड़ देंगे

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 05:11 PM (IST)

    Minister AK Sharma Got Complaint on Surprise Visit of 1912 मंत्री ने मध्यांचल निगम की एमडी रिया केजरीवाल को तत्काल उनके मोबाइल नंबर पर बात करके पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम की दीवारों सीलन देखकर कहा कि इसका सीलन रोधी उपचार किया जाए।

    Hero Image
    प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा शुक्रवार की दोपहर अचानक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के हुसैनगंज में हेल्पलाइन नंबर 1912 के कंट्रोलरूम पहुंच गए। कंट्रोल रूम के हर फ्लोर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक उपभोक्ता की ​शिकायत को सुना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपभोक्ता ने ऑपरेटर को बताया कि बहराइच के गड़रियापुरवा में एक लाइनमैन उसके घर की बिजली काट के चला गया है और वह कह रहा है कि जब दो हजार रुपए दोगे तो जोड़ देंगे। मंत्री ने मध्यांचल निगम की एमडी रिया केजरीवाल को तत्काल उनके मोबाइल नंबर पर बात करके पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंत्री ने मध्यांचल निगम की एमडी रिया केजरीवाल को तत्काल उनके मोबाइल नंबर पर बात करके पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं निरीक्षण के दौरान यह भी कहा किअधिशासी अभियंता के कम्प्यूटर पर शिकायत तुरंत दिखने लगती है, जांच करे, अधिशासी अभियंता ने क्या कार्रवाई की।उन्होंने निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम की दीवारों सीलन देखकर कहा कि इसका सीलन रोधी उपचार किया जाए।

    अधिशासी अभियंता को शिकायत दिखी या नहीं

    ऊर्जा मंत्री ने एमडी से कहा कि 1912 पर शिकायत पंजीकृत होते ही अधिशासी अभियंता के कंप्यूटर पर दिखने लगती है। इसलिए यह भी जांच करें कि यह शिकायत अधिशासी अभियंता को दिखी तो उन्होंने अब तक क्या कार्रवाई की। उधर ऊर्जा मंत्री के निरीक्षण करने के बाद जो शिकायत लंबित पड़ी थी उन पर अभियंताओं ने तेजी से निस्तारित करने का काम शुरू कर दिया l