Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL Latest Update: बिजली काटने पर अधिकारियों को देना होगा जवाब, ट्रांसफार्मर फुंका तो यूपीपीसीएल करेगा कार्रवाई

    गर्मियों में लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए की गई तैयारियों की सोमवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने समीक्षा की। उन्होंने विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर अधिकारियों की जवाबदेही तय की। अब हर ट्रांसफार्मर के मरम्मत की थर्ड पार्टी जांच कराई जाएगी। लापरवाही करने पर ट्रांसफार्मर फुंका तो कार्रवाई की जाएगी।

    By Ashish Kumar Trivedi Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 07 May 2024 04:12 PM (IST)
    Hero Image
    अब हर ट्रांसफार्मर के मरम्मत की होगी थर्ड पार्टी जांच।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। गर्मियों में लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए की गई तैयारियों की सोमवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने समीक्षा की। उन्होंने विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर अधिकारियों की जवाबदेही तय की। अब हर ट्रांसफार्मर के मरम्मत की थर्ड पार्टी जांच कराई जाएगी। लापरवाही करने पर ट्रांसफार्मर फुंका तो कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी स्थित स्थानीय निकाय सभागार में आयोजित इस बैठक में उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर बार-बार क्षतिग्रस्त न हों इसके लिए यह व्यवस्था बनाई गई है। वहीं बार-बार शटडाउन लिए जाने की भी प्रदेश भर से शिकायतें आ रही हैं। 

    ऐसे में 33 केवी के सभी फीडर व 11 केवी के स्वतंत्र एवं औद्योगिक फीडर का शटडाउन अब अधिशासी अभियंता (वितरण) की अनुमति से ही लिया जाएगा। शेष 11 केवी के फीडर का शटडाउन उपखंड अधिकारी (वितरण) की अनुमति से ही किया जाएगा।

    देनी होगी आपातकालीन शटडाउन की सूचना

    वहीं आग लगने, विद्युत दुर्घटना व अन्य समकक्ष विषम व अपरिहार्य परिस्थितियों में विद्युत आपूर्ति यथासंभव अविलंब बंद की जाएगी। संबंधित अवर अभियंता ऐसे आपातकालीन शटडाउन की सूचना अधिशासी अभियंता (वितरण) और उपखंड अधिकारी (वितरण) को देंगे। सभी औद्योगिक फीडर का निर्धारित शटडाउन यथा संभव क्षेत्र की औद्योगिक बंदी के दिन व संबंधित संगठन की सहमति से निर्धारित किए गए दिन के अनुसार ही लिया जाएगा।

    यूपीपीसीएल अध्यक्ष ने कहा कि बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिलों को पर्याप्त धनराशि दी गई है। ऐसे में स्थानीय स्तर पर होने वाले फाल्ट के कारण अगर बिजली जा रही है तो यह चिंताजनक है।

    खराब प्रदर्शन वाले जिलों से मांगा स्पष्टीकरण

    समीक्षा बैठक में यूपीपीसीएल अध्यक्ष ने खराब प्रदर्शन वाले जिलों के अधिकारियों को फटकार लगाई और स्पष्टीकरण मांगा है। अमरोहा, बदायूं, बुलंदशहर, हापुड़, सीतापुर व वाराणसी जोन-दो सहित अन्य जिलों के अधिकारियों को उन्होंने सख्त चेतावनी दी। बिजली आपूर्ति से संबंधित कार्यों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।