Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL : पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष का निर्देश, बिजली आपूर्ति ठप होते ही मौके पर पहुंचें वरिष्ठ अधिकारी

    By Jagran NewsEdited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Fri, 13 Jun 2025 06:11 PM (IST)

    Directions of UPPCL Chairman मांग के मुताबिक बिजली की उपलब्धता है। प्रदेशवासियों को तय शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति के लिए सभी अधिकारी अत्यधिक सजगता बरतें। फोन पर बात करें और कहीं भी विवाद की स्थिति न बनने दें। बिजली चोरी पर अंकुश लगाए। 1912 पर आने वाली सूचनाओं या शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करें।

    Hero Image
    शक्तिभवन मुख्यालय में बिजली आपूर्ति की समीक्षा

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। भीषण गर्मी में बिजली कटौती से जूझ रहे उपभोक्ताओं को लेकर बेहद संजीदा उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार गोयल ने भी मोर्चा संभाल लिया है। शक्ति भवन में बैठकर लगातार मॉनिटरिंग करने वाले डॉ. गोयल ने वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों से वार्ता करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि खासतौर से संवेदनशील स्थानों पर वरिष्ठ अधिकारी खुद पहुंचकर समस्याओं का निराकरण कराएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों-अभियंताओं को फील्ड में सक्रिय रहने की हिदायत दी है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बिजली आपूर्ति ठप होने पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। किसी भी कारण से विद्युत आपूर्ति ठप होने की उपभोक्ताओं को विभिन्न संचार माध्यमों से सही जानकारी दी जाए। सभी शिकायतें तेजी से निस्तारित की जाएं। जिन क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर ओवर लोडेड हैं वहां बिजली की चोरी रोकने के लिए अभियान चलाएं।

    शक्तिभवन मुख्यालय में बिजली आपूर्ति की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण इन दिनों बिजली की मांग 31,487 मेगावाट के रिकार्ड स्तर तक पहुंच चुकी है। मांग के मुताबिक बिजली की उपलब्धता है। प्रदेशवासियों को तय शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति के लिए सभी अधिकारी अत्यधिक सजगता बरतें। फोन पर बात करें और कहीं भी विवाद की स्थिति न बनने दें। बिजली चोरी पर अंकुश लगाए। 1912 पर आने वाली सूचनाओं या शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करें।

    अध्यक्ष ने गर्मी को देखते हुए सामान्य शटडाउन लेकर बिजली कटौती न करने, ट्रांसफार्मर खराब होने, तार टूटने तथा ट्रिपिंग जैसी समस्या को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। कहा कि पारेषण व वितरण के अधिकारी आपसी सामंजस्य से बिजली आपूर्ति में बाधा न आने दें।

    उन्होंने कहा कि वितरण से जुड़े अधिकारियों का मुख्य कार्य बिजली आपूर्ति एवं राजस्व वसूली ही है। अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में मौजूद रहें। अधिक विद्युत व्यवधान वाले क्षेत्रों में विशेष सजगता बरतें। अध्यक्ष ने निदेशक वितरण को बिजली आपूर्ति संबंधी नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

    लेसा के मुख्य अभियंताओं से जवाब-तलब

    बिजली आपूर्ति की समीक्षा के दौरान अध्यक्ष डा. गोयल ने राजधानी में बिजली आपूर्ति के संबंध में लेसा के चारों मुख्य अभियन्ताओं से जवाब-तलब किया। उन्होंने कहा कि प्रियदर्शनी नगर, एकता नगर, गोल्फ सिटी, नादरगंज, निगोहा, फैजुल्लागंज, गोमती नगर और इंदिरा नगर आदि में बिजली औपूर्ति में बाधाओं की खबरें लगातार आ रही हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित स्थानों पर वरिष्ठ अधिकारी जाकर समस्या समझ कर निस्तारण कराएं। समस्या के कारणों के संबंध में उपभोक्ताओं को बताएं।