Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: ट्रेन का लंबा सफर हो गया जीवंत, युवाओं की टाेली ने बांधा समा ताे साेशल मीडिया पर वीडियाे वायरल

    By Dharmendra PandeyEdited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Sun, 23 Nov 2025 06:45 PM (IST)

    Train Coach Turns into Mini Concert: लखनऊ से अहमदाबाद की ट्रेन की यात्रा में युवाओं ने शानदार गीत और संगीत के कार्यक्रम ने काेच काे मिनी कॉन्सर्ट में बदल दिया। उनके इस कदम से पैसेंजर ताे खुश हो ही गए, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।

    Hero Image

    कई पैसेंजर लाइव जैम सेशन रिकॉर्ड करने के लिए अपने फाेन निकालते हुए दिखे

    जागरण संवाददाता, लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गुजरात की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद की 26 से 28 घंटे की ट्रेन की यात्रा काे लेकर यात्रा काे लेकर आमताैर पर लाेगाें की राय लंबी और बाेरिंग यात्रा की हाेती है, लेकिन एक वायरल वीडियाे काे देखने के बाद उनकाे अपनी राय बदलनी ही पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ से अहमदाबाद की ट्रेन की यात्रा में युवाओं ने शानदार गीत और संगीत के कार्यक्रम ने काेच काे मिनी कॉन्सर्ट में बदल दिया। उनके इस कदम से पैसेंजर ताे खुश हो ही गए, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।

    इंडियन म्यूजिक बैंड स्टोन कीज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन का एक कोच अचानक एक मिनी-कॉन्सर्ट में बदल जाता है। यह अनोखा पल अहमदाबाद से लखनऊ की यात्रा के दौरान सामने आया, जब बैंड ने सफर के बीच अपने इंस्ट्रूमेंट निकाले और लाइव गाना शुरू कर दिया।

    लखनऊ से अहमदाबाद जा रही ट्रेन की वायरल वीडियाे क्लिप में कई पैसेंजर लाइव जैम सेशन को रिकॉर्ड करने के लिए अपने फाेन निकालते हुए दिखे। यात्रियों के के लिए साधारण माना जाने वाला रेल का सफर अचानक मिनी कॉन्सर्ट में बदल गया। इस वीडियाे काे इंडियन बैंड स्टोन कीज ने शेयर किया और दिखाया कि कैसे अहमदाबाद से लखनऊ की उनकी यात्रा के दौरान एक ट्रेन का डिब्बा एक लाइवली कॉन्सर्ट में बदल गया।

    यह क्लिप अब वायरल हो गई है, जिसे इंस्टाग्राम पर 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो शेयर करने वाले ने लिखा कि कैसे एक आम सफर अचानक एक मिनी कॉन्सर्ट में बदल गया। युवाओं ने इस सफर को यादगार बनाने का बिल्कुल प्लान नहीं किया था- सब कुछ अपने आप हुआ।
    अहमदाबाद से लखनऊ की यात्रा के दौरान, बिना किसी तैयारी के ट्रेन में खुशी का माहौल बन गया। क्लिप में कई पैसेंजर लाइव जैम सेशन रिकॉर्ड करने के लिए अपने फाेन निकालते हुए दिखे। कुछ तो बैंड में भी शामिल हो गए जब उन्होंने 1984 की अमिताभ बच्चन की फिल्म "शराबी" का पॉपुलर गाना "इंतजार हो गई इंतजार की" गाया।