Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPMRC: 4,223 करोड़ से गोरखपुर में चलेगी तीन कोच की लाइट मेट्रो, 2021 में शुरू होगा काम

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Sat, 07 Nov 2020 06:52 AM (IST)

    UPMRC Update कचहरी चौक से गुलरिहा के बीच पहला कॉरिडोर होगा। दूसरे कॉरिडोर श्याम नगर से सूबा बाजार के बीच चलेगी मेट्रो। शासन ने गोरखपुर मेट्रो की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट डीपीआर को मंजूर कर दिया है। मेट्रो ने गोरखपुर में दो कॉरिडोर प्रस्तावित किए हैं।

    UPMRC: कचहरी चौक से गुलरिहा के बीच पहला कॉरिडोर। दूसरे कॉरिडोर श्याम नगर से सूबा बाजार के बीच चलेगी मेट्रो।

    लखनऊ [अंशू दीक्षित]। UPMRC Update: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) ने उत्तर प्रदेश में मेट्रो का जाल बिछाने का काम तेजी से शुरू कर दिया है। लखनऊ में मेट्रो चलने के बाद कानपुर में जहां मेट्रो निर्माण से जुड़ा काम तेजी से चल रहा है। वहीं आगरा में निर्माण से जुड़ा काम शुरू करने की तैयारी है। वहीं शासन ने गोरखपुर मेट्रो की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट डीपीआर को मंजूर कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीपीआर के मुताबिक, गोरखपुर में लाइट मेट्रो चलाने के साथ ही तीस किमी. रूट पर मेट्रो का संचालन किया जाएगा। खासबात है कि यूपीएमआरसी ने 4,672 करोड़ रुपये से कम करके शासन ने 4,223 करोड़ रुपये का स्वीकृत कर दिया है। वर्ष 2021 में यहां भी मेट्रो का काम शुरू करने की तैयारी है।

    मेट्रो ने गोरखपुर में दो कॉरिडोर प्रस्तावित किए हैं। श्याम नगर से सूबा बाजार का कॉरिडोर 16.95 किमी. का होगा। मेट्रो सूबा बाजार से चलेगी जो दिव्य नगर, एमएमएमयूटी, मालवीय नगर, एम्स, रामगढ़ झील, मोहद्दीपुर, डीडीयू विश्वविद्यालय, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, हजारीपुर, गोरखनाथ मंदिर, नथमलपुर, शास्त्री नगर, बरगदवा, श्याम नगर हैं। वहीं दूसरा कॉरिडोर गुलरिहा से कचहरी चौरहा होगा। यह कॉरिडोर करीब 10.46 किमी. होगा। यहां मेट्रो गुलरिहा से चलेगी जो बीआरडी मेडिकल कॉलेज, मुगलहा, खंजाची बाजार, बशास्तपुर, अशोक नगर, असुरन चौक, गोलघर और कचहरी चौक के बीच मेट्रो का संचालन होगा।

    न्यू मेट्रो पालिसी के तहत चलेगी मेट्रो

    लखनऊ में 23 किमी. रूट पर करीब 6,880 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। यहां छह कोच की मेट्रो के हिसाब से स्टेशन डिजाइन किए गए हैं। कंकोर्स और प्लेटफार्म बनाए गए हैं। अब न्यू मेट्रो पालिसी के तहत प्लेटफार्म सिर्फ होगा। तीन कोच की मेट्रो के हिसाब से प्लेटफार्म की लंबाई 80 मीटर होगी।

    क्या कहते हैं यूपीएमआरसी एमडी? 

    यूपीएमआरसी एमडी कुमार केशव के मुताबिक, गोरखपुर मेट्रो को लेकर यूपीएमआरसी तैयार है। डीपीआर तैयार कर लिया गया है। तीस किमी. रूट पर मेट्रो चलाई जाएगी। दो कॉरिडोर पर मेट्रो का काम होना है।