Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP मेट्राे में भी प्री-वेड‍िंग शूट करा सकेंगे कपल, बर्थडे और क‍िटी पार्टी ऑर्गनाइज कराने को बस करना होगा इतना पेमेंट

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 04:03 PM (IST)

    जन्मदिन किटी पार्टी व प्री-वेडिंग शूट जैसे आयोजन मेट्रो कोच व स्टेशन परिसर में कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने इसकी पहल ...और पढ़ें

    Hero Image
    मेट्राे में भी प्री-वेड‍िंग शूट करा सकेंगे कपल।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। जन्मदिन, किटी पार्टी व प्री-वेडिंग शूट जैसे आयोजन मेट्रो कोच व स्टेशन परिसर में कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने इसकी पहल की है। यात्री को चार घंटे के लिए 10 हजार रुपये का भुगतान करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान कैमरा मैन सहित चार से पांच लोग आयोजन के सहभागी बन सकेंगे। बाकी लोग टिकट लेकर आयोजन में शामिल हो सकते हैं। अपनी खुशियों के पल को यादगार बनाने के लिए मेट्रो कोच बुक करना होगा। जहां बच्चे, परिवार और वरिष्ठ नागरिक भी शहर भर में यात्रा करते हुए लुत्फ उठा सकते हैं।

    क‍िटी पार्टी की मेजबानी कर सकती हैं मह‍िलाएं

    कई परिवार और सामाजिक समूह इन समारोहों के लिए यूपी मेट्रो को चुन सकते हैं। महिला समूह मेट्रो ट्रेनों के अंदर किटी पार्टियों की मेजबानी कर सकती है। इससे सामाजिक समारोहों को नया आयाम मिलेगा। विवाह समारोह से पहले प्री-वेडिंग क्षणों को कैद करने का चलन बढ़ गया है।

    प्री वेड‍िंग फोटोशूट भी करा सकेंगे लोग

    आधुनिक, शहरी माहौल में अपने प्री-वेडिंग क्षणों को कैद करने के इच्छुक जोड़ों के लिए यूपी मेट्रो ने पेशेवर फोटोशूट के लिए मेट्रो स्टेशन और ट्रेनें भी खोल दिया है। मेट्रो के आकर्षक इंटीरियर और सुंदर शहर के दृश्य यादगार तस्वीरों के लिए एक बेहतरीन पृष्ठभूमि मुहैया कराएंगे।

    यात्र‍ियों को स्‍पेशल फील कराएगा UPMRC

    उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि उनका लक्ष्य मेट्रो को महज एक परिवहन से आगे बढ़ाना है। अपनी ट्रेनों और स्टेशनों के अंदर समारोह और रचनात्मक कार्यक्रमों की अनुमति देकर वह यात्रियों को मेट्रो का लुत्फ लेने का अनूठा तरीका मुहैया करा रहे हैं।

    10 दिन पहले करानी होगी बुकिंग

    योजना और उपलब्धता के लिए लोगों को तारीख से कम से कम 10 दिन पहले उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में इवेंट की बुकिंग करानी होगी। इससे आपकी खास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सेवाओं के अनुकूल और समन्वय के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।

    साबरमती एक्सप्रेस समेत तीन जोड़ी ट्रेनों के कोच बदलेंगे

    लखनऊ : साबरमती एक्सप्रेस समेत तीन जोड़ी ट्रेनों के कोचों में रेलवे बदलाव करेगा। इन ट्रेनों में एक स्लीपर व दो थर्ड एसी कोच को कम करके एक फर्स्ट एसी और दो थर्ड एसी इकोनामी के कोच लगाये जाएंगे। ट्रेनों में ये बदलाव स्थायी तौर पर होगा। अभी तक तीनों ट्रेनों में दो सेकेंड एसी, तीन थर्ड एसी, आठ स्लीपर, चार जनरल, एक एसएलआरडी और एक पावर कोच समेत कुल 22 कोच लगाए जा रहे हैं।

    य‍ह भी पढ़ें: Lucknow Metro: फ्री में अनोखे सेलिब्रेशन का मौका, लखनऊ मेट्रो में 'बार-बार दिन ये आए...' गाकर अपनों संग काटें केक; मनाएं बर्थडे और सालगिरह

    य‍ह भी पढ़ें: Metro: अब मेट्रो में भी मना सकेंगे बर्थडे पार्टी, UPMRC की टीम करेगी सजावट; चुकाने होंगे महज इतने रुपये