State Highways : राज्य राजमार्गों पर कम होगी जाम की समस्या, प्रदेश के 107 राज्य राजमार्गों को किया जाएगा दस मीटर चौड़ा
UP State Highways राज्य राजमार्गों को पिछले वर्ष ही चौड़ा किया जाना था लेकिन तब कार्ययोजना तैयार करने में हुई देरी के चलते इन्हें चौड़ा करने संबंधी सुझाव जनप्रतिनिधियों से नहीं लिए जा सके थे। नतीजतन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी।

मनोज त्रिपाठी, जागरण, लखनऊ : प्रदेश के 107 राज्य राजमार्गों को कम से कम दस मीटर चौड़ा किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने इन राज्य राजमार्गों को चौड़ा करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इन राज्य राजमार्गों में अधिकतर सात मीटर चौड़े हैं। शासन को भेजी गई राज्य राजमार्गों की सूची में हमीरपुर-राठ-गुरसहाय-झांसी मार्ग सबसे कम 3.75 मीटर चौड़ा है। इन राज्य राजमार्गों को चौड़ा करने पर 9,057 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
वर्तमान में प्रदेश में 142 राज्य राजमार्ग हैं। लोक निर्माण विभाग का विभागीय मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर संबंधित जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य राजमार्गों को चौड़ा करने की कार्ययोजना तैयार की जाए। राज्य राजमार्ग एक ऐसी सड़क है जिसका निर्माण, रखरखाव और प्रबंधन राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। यह राष्ट्रीय राजमार्गों की तरह ही राज्य स्तर पर सड़क नेटवर्क का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
इन राज्य राजमार्गों को पिछले वर्ष ही चौड़ा किया जाना था, लेकिन तब कार्ययोजना तैयार करने में हुई देरी के चलते इन्हें चौड़ा करने संबंधी सुझाव जनप्रतिनिधियों से नहीं लिए जा सके थे। नतीजतन मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। साथ ही निर्देश दिए थे कि सभी प्रस्ताव नए सिरे तैयार किए जाएं।
अब लोक निर्माण विभाग ने राज्य राजमार्गों को चौड़ा करने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजा है। वर्तमान में इस मद में लोक निर्माण विभाग के पास 484 करोड़ रुपये हैं। जिन राज्य राजमार्गों को चौड़ा किया जाना है, उनमें सर्वाधिक सात राज्यमार्ग बदायूं के हैं। इसके अलावा उन्नाव, बुलंदशहर व बिजनौर के पांच-पांच, बहराइच, जालौन, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली के चार-चार राज्य मार्गों को दस मीटर चौड़ा किया जाएगा।
इन जिलों के राज्य राजमार्गों को किया जाएगा चौड़ा
मथुरा, अलीगढ़, कासगंज, अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर, आजमगढ़, हमीरपुर, शाहजहांपुर, संतकबीर नगर, बलरामपुर, गोरखपुर, झांसी, औरैया, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, भदोही, फतेहपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, चंदौली व जौनपुर के एक-एक राज्य राजमार्ग को चौड़ा किया जाएगा। वहीं आगरा, फिरोजाबाद, बांदा, सिद्धार्थनगर, गोंडा, देवरिया, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, हरदोई, सोनभद्र, अमरोहा व संभल के दो-दो राज्य राजमार्गों को चौड़ीकरण की सूची में शामिल किया गया है। सीतापुर, मेरठ, मीरजापुर, मुरादाबाद, कौशांबी व वाराणसी के तीन-तीन राज्य मार्गों को चौड़ा किया जाएगा।
यातायात दबाव व आसपास की आबादी के हिसाब से तैयार किए गए प्रस्ताव
लोक निर्माण विभाग ने राज्य राजमार्गों को चौड़ा करने के प्रस्ताव संबंधित राजमार्गों पर यातायात के दबाव व आसपास के क्षेत्रों की आबादी का सर्वेक्षण करा कर तैयार किया है। जनप्रतिनिधियों से मिले सुझावों को जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों की संस्तुति के बाद इऩकी सूची लोक निर्माण विभाग को भेजी थी। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने अपने अधिकारियों के माध्यम से सर्वेक्षण कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।