Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Assistant Professor Result: यूपीएचईएससी ने जारी किया असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 17 Feb 2022 09:04 PM (IST)

    UP Assistant Professor Result उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों के लिए विज्ञापन संख्या 50 के तहत 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की 2003 पदों की भर्ती निकाली है। इसकी लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

    Hero Image
    UPHESC Recruitment: यूपीएचईएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

    प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। लंबी प्रतीक्षा के बाद उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। कुल 2003 पदों के सापेक्ष साक्षात्कार के लिए 7500 के लगभग अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसके साथ आयोग ने साक्षात्कार का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी यूपीएचईएससी की आफिशियल वेबसाइट uphesconline.org पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अब यूपीएचईएससी इंटरव्यू शुरू करने जा रहा है। प्रथम चरण में हिंदी और संगीत गायन के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। हिंदी के 162 पदों के लिए 662 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनका साक्षात्कार नौ से 16 मार्च तक चलेगा। वहीं, संगीत गायन के 12 पदों के लिए 42 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इनका साक्षात्कार 16 मार्च को लिया जाएगा। अन्य विषयों के लिए साक्षात्कार की तिथि बाद में जारी की जाएगी।

    उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों के लिए विज्ञापन संख्या 50 के तहत 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की 2003 पदों की भर्ती निकाली है। इसकी लिखित परीक्षा 30 अक्टूबर, 13 व 28 नवंबर 2021 को कराई गई थी। लिखित परीक्षा का परिणाम दिसंबर में जारी होना था, लेकिन उचित तैयारी न होने से इसमें विलंब हो गया। आयोग की सचिव डा. वंदना त्रिपाठी का कहना है कि वेबसाइट पर परिणाम अपलोड कर दिया गया है।

    इन विषयों में होनी का भर्ती : हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, ड्राइंग, संगीत गायन, संगीत सीता, संगीत तालिका, इतिहास, प्राचीन इतिहास, भूगोल, मनोविज्ञान, शिक्षा, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, सैन्य विज्ञान, गृह विज्ञान, बीएड, ला, कामर्स, केमिस्ट्री, बाटनी, जूलाजी, मैथ्स, फिजिक्स, स्टैटिस्टिक्स, एग्री बाटनी, एंटोमोलाजी, एग्री एक्सटेंशन, प्लांट पैथोलाजी, सायल कंजर्वेशन, एग्री इंजीनियरिंग और प्लांट ब्रीडिंग एंड जेनेटिक्स एग्री एग्रोनामी।