Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल से आए मोका तूफान का असर, राजधानी लखनऊ में छाया धूल का गुबार; 25 से 35 किमी की रफ्तार से चल रही हवाएं

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Wed, 17 May 2023 09:28 AM (IST)

    चढ़ते पारे ने एक और दिन भर चिलचिलाती गर्मी से परेशान किया तो वही शाम होते- होते तेज हवाओं से धूल के गुबार ने परेशानी बढ़ाई। राजधानी में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    Hero Image
    बंगाल से आए मोचा तूफान का असर, राजधानी लखनऊ में छाया धूल का गुबार

    जागरण संवाददाता, लखनऊ: चढ़ते पारे ने एक और दिन भर चिलचिलाती गर्मी से परेशान किया तो वही शाम होते- होते तेज हवाओं से धूल के गुबार ने परेशानी बढ़ाई। राजधानी में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल की खाड़ी में आए मोचा तूफान का असर

    आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक दानिश के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में आ रहे मोचा तूफान के असर से प्रदेश भर में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बौछार भी हुई है। अगले दो से तीन दिनों तक हवा इसी तरह जारी रहेंगी। इससे प्रदेश के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी तो वहीं कुछ हिस्सों में छिटपुट बादलों की आवाजाही रहेगी।

    वैसे, मंगलवार को धूल के गुबार की वजह से आसमान में धुंध सी छाई रही। वहीं तेज गति से चल रही हवा के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आने वाले दो-तीन दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।