Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Update Today: दिन में जारी रहेंगे लू के थपेड़े, रात भी और गर्म, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम

    Updated: Sat, 15 Jun 2024 07:23 AM (IST)

    गोरखपुर में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के लगभग सभी हिस्सों में 15 जून यानी आज से लू की चेतावनी जारी की गई है। मानसून 24 जून तक आने की उम्‍मीद है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक अगले चार दिन तक भीषण गर्मी से कोई राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं।

    Hero Image
    पश्चिमी उप्र के कुछ जिलों में शाम को मौसम ने करवट ली।

     जागरण टीम, लखनऊ। लगातार भीषण रूप धरती गर्मी के तेवर फिलहाल बदलने वाले नहीं हैं। मौसम विभाग के आकलन के अनुसार दिन में तीव्र लू के थपेड़े जारी रहेंगे ही, अब रात भी और गर्म हो सकती है। शुक्रवार को प्रदेश भर में प्रयागराज सबसे अधिक गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर में दिन का तापमन 46.2 और कानपुर देहात में भी 46.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं एक दर्जन जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के ऊपर ही रहा। दिनभर की भीषण गर्मी के बाद पश्चिमी उप्र के कुछ जिलों में शाम को मौसम ने करवट ली।

    आंधी के बाद बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। अधिकतम 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

    इसे भी पढ़ें-पंचायत घर के शौचालय में मासूम से दुष्कर्म, चीखती चिल्लाती रही, दरिंदगी करता रहा आरोपित

    रेड जोन जिला

    शनिवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, चंदौली, मीरजापुर, वाराणसी, संतकबीरनगर, गोरखपुर, संत रविदासनगर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, कानपुर देहात व नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर के आसपास के इलाकों में तीव्र लू चल सकती है। इन जिलों को रेड जोन में रखा है।

    इसे भी पढ़ें-कैलिफोर्निया से Meta के अलर्ट से बची प्रोफेसर की जान, इस वजह से करने जा रहे थे आत्‍महत्‍या

    लू का अलर्ट 

    वहीं, प्रतापगढ़, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी के आसपास के इलाकों में भी लू चलेगी।

    अलीगढ़ और आगरा में दिनभर भीषण गर्मी के बाद शाम को पहले धूल भरी आंधी चली फिर बूंदाबांदी होने लगी। आंधी से कुछ स्थानों पर टिनशेड उखड़ गए, दीवारें भी गिर गईं। मथुरा में भी आंधी से तीन मकानों की दीवार गिर गई, जिससे उधर से गुजर रहे छह लोग घायल हो गए। आंधी में कई जगह बिजली के खंभे एवं तार टूट गए। इससे आपूर्ति ठप हो गई। आंधी के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई।