UP Weather Update: लखनऊ-वाराणसी सहित 35 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने किया अलर्ट
लखनऊ का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार और सोमवार को पश्चिमी क्षेत्रों के 12 से अधिक जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है।

UP में लोग बारिश का कर रहे इंतजार। जागरण
जागरण संवाददाता, लखनऊ। पिछले तीन-चार दिनों से मौसम में बदलाव होने और बारिश के चलते भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है। शुक्रवार को राजधानी समेत पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में खूब बारिश हुई थी, लेकिन शनिवार को सूरज की तपिश ने लोगों को परेशान किया। दिन में बादलों की आवाजाही बनी रही।
लखनऊ का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार और सोमवार को पश्चिमी क्षेत्रों के 12 से अधिक जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि रविवार को लखनऊ सहित पूर्वांचल के ज्यादातर जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल और बंदायू में भारी बारिश के आसार हैं।
इन जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी। बारिश का सिलसिला मंगलवार तक जारी रह सकता है। शनिवार को भी प्रदेश के किसी भी जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस नहीं पहुंचा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।