Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Weather Update: यूपी के इन जिलाें में ओला पड़ने की चेतावनी, मार्च की शुरुआत से ही बदला मौसम का मिजाज

    Updated: Sun, 03 Mar 2024 06:32 PM (IST)

    मार्च की शुरुआत से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। शनिवार की रात से पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट से ठंड भी बढ़ गई है। रविवार को मौसम विभाग ने लखनऊ समेत कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी तीन-तीन घंटे में जारी की जा रही है।

    Hero Image
    UP Weather Update: यूपी के इन जिलाें में ओला पड़ने की चेतावनी

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। मार्च की शुरुआत से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। शनिवार की रात से पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट से ठंड भी बढ़ गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को मौसम विभाग ने लखनऊ समेत कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी तीन-तीन घंटे में जारी की जा रही है। इसमें लखनऊ, अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, रायबरेली, श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव सहित कई क्षेत्रों में बारिश और ओला पड़ने की आशंका जताई गई है। 

    इन जिलों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की वजह से ठंड बढ़ रही है। जिला प्रशासन ने भी लोगों को मौसम को देखते हुए सतर्क रहने के लिए कहा है।