Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Update: अगले चार दिनों में यूपी में होगी झमाझम बारिश, पूर्वी इलाकों में आज हो सकती है बूंदाबांदी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 08:24 AM (IST)

    UP Weather Update मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को फिर पुरवा हवा के चलने का अनुमान है। तेज हवा चलने से तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम बना रहेगा। आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे दिन में धूप के निकलने का अनुमान है। इससे उमसभरी गर्मी रहेगी। बुधवार को फिर पुरवा हवा चलेगी। दिन में थोड़ी उमस रहेगी। 11 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने का अनुमान है।

    Hero Image
    अगले चार दिनों में यूपी में होगी झमाझम बारिश, पूर्वी इलाकों में आज हो सकती है बूंदाबांदी

    जागरण ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली: भीषण गर्मी और उमस की मार झेल रहे यूपी को बार‍िश से राहत म‍िलने की उम्‍मीद कुछ ह‍िस्‍सों में ही नजर आ रही है। मंगलवार की सुबह से ही कड़कती धूप और छिटपुट बादलों की आवाजाही से चिपचिपी गर्मी का मौसम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरवा हवा चलने के अनुमान

    मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को फिर पुरवा हवा के चलने का अनुमान है। तेज हवा चलने से तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम बना रहेगा। आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, दिन में धूप के निकलने का अनुमान है। इससे उमसभरी गर्मी रहेगी। बुधवार को फिर पुरवा हवा चलेगी। दिन में थोड़ी उमस रहेगी। 11 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने का अनुमान है।

    पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना

    आज का मौसम पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। बलिया, गाजीपुर, मऊ में कभी साफ तो कभी धुंधला की स्थिति बनी रहेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार से शुक्रवार तक वर्षा होने की संभावना है।