UP Weather Today: लखनऊ-प्रयागराज समेत 24 से अधिक जिलों में आज और कल भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
UP Weather Today लखनऊ और आसपास के जिलों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिमी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। बांदा चित्रकूट समेत कई जिलों में भारी वर्षा का अनुमान है और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP Weather Update Today: पिछले कुछ दिनों से लखनऊ और आसपास के जिलों में बारिश न होने से उमस और गर्मी से लोग परेशान थे, लेकिन शुक्रवार को हुई वर्षा से काफी राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में अगले दो दिन छिटपुट बरसात होगी। पश्चिमी जिलों में शनिवार और रविवार को भारी बारिश की संभावना है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और आसपास के इलाकों में शनिवार को मध्यम से भारी वर्षा के आसार बन रहे हैं।
अन्य जिलों के मौसम की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें...
इस दौरान इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के भी पूर्वानुमान हैं। इसके अलावा प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, रविवार को पश्चिमी जिले सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर और आसपास के जिलों में अत्यधिक भारी बरसात के संकेत मिल रहे हैं। इसका असर गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल और पीलीभीत में भी बादल जमकर बरसेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।