Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather: यूपी के कई जिलों में पांच तक रुलाएगी गर्मी, चढ़ेगा पारा; लखनऊ में आज ऐसा रहेगा मौसम

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2022 08:10 AM (IST)

    मौसम विभाग ने पांच सितंबर तक उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में साफ मौसम रहने का अनुमान जताया है। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है। गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।

    Hero Image
    कई जिलों में पांच तक रुलाएगी गर्मी.

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। मानसून में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। दो दिन पहले दिन भर हुई झमाझम से रिमझिम बारिश के बाद बीते कल की सुबह से ही कड़ी धूप ने पारा चढ़ाया। दिन भर धूप और बादलों के चलते उमस और चिपचिपी गर्मी बनी रही। मौसम विभाग ने पांच सितंबर तक उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में साफ मौसम रहने का अनुमान जताया है। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है। गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के राज्य स्तरीय पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र चंदौली और मीरजापुर में गरज चमक के साथ बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत बारिश के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।

    शुक्रवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में रिमझिम बरसात के बावजूद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। सबसे अधिक तापमान बुलंदशहर में बूंदाबांदी के साथ ही 40 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में 23 डिग्री सेल्सियस और मेरठ में 23.4 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ।

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही हो सकती है कुछ जगहों पर बूंदाबांदी के आसार हैं। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।