Weather in UP :लखनऊ समेत पास के जिलों जमकर बरसा पानी, पूर्वी यूपी में मानसून सक्रिय, कल मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट
Weather News From UP शुक्रवार शाम को मौसम ने अंगड़ाई ली और लखनऊ और पास के जिलों को काले बादलों ने घेरा और जमकर पानी बरसा। बादल इतने काले और घने थे कि सड़क पर वाहनों को हेडलाइट जलानी पड़ी। मौसम विभाग ने शनिवार से अगले चार-पांच दिनों तक लखनऊ समेत पूर्वी और पश्चिमी यूपी के 50 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : पिछले तीन-चार दिनों से तेज धूप की वजह से दिन और रात के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हुई है। इसके बाद शुक्रवार शाम को मौसम ने अंगड़ाई ली और लखनऊ और पास के जिलों को काले बादलों ने घेरा और जमकर पानी बरसा।
बादल इतने काले और घने थे कि सड़क पर वाहनों को हेडलाइट जलानी पड़ी। मौसम विभाग ने शनिवार से अगले चार-पांच दिनों तक लखनऊ समेत पूर्वी और पश्चिमी यूपी के 50 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बारिश का असर पूर्वी यूपी से शुरू होगा और शुक्रवार देर शाम से शनिवार इसका असर लखनऊ समेत मध्य यूपी तक दिखेगा। अगले चार दिनों तक रुक-रुककर बरसात होती रहेगी। राजधानी में भी इस दौरान अच्छी बारिश होने की संभावना है।
लखनऊ के साथ अयोध्या, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, बहराइच, श्रावस्ती, उन्नाव और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ मध्यम से भारी बरसात के आसार बन रहे हैं। वहीं, पूर्वी यूपी की बात करें तो प्रयागराज, कौशांबी, विंध्य क्षेत्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया के आसपास जिलों में बादल जमकर बरसेंगे।
इस दौरान 40 से अधिक जिलों में तेज हवा चलने के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार-पांच दिनों तक उमसभरी गर्मी से राहत मिलेगी और दिन व रात के पारा में गिरावट दर्ज की जाएगी। गुरुवार को दिन का पारा करीब तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ोत्तरी के साथ 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि रात का तापमान 27.2 डिग्री पहुंचा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।