Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather: यूपी के कई जिलों में 24 घंटे में सामान्य से अधिक हुई वर्षा, तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Wed, 12 Jul 2023 06:47 AM (IST)

    UP Weather Update मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई जिलों में तीन दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को सतर्क रहने का सुझाव दिया है। आम जनमानस को भी सचेत किया गया है। मुश्किलें आने पर तत्काल फोन करने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    UP Weather: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 24 घंटे में सामान्य से अधिक हुई वर्षा

    लखनऊ, एजेंसी। विगत 24 घंटे में प्रदेश के कई जनपदों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है। इन जनपदों में मेरठ, एटा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, फिरोजाबाद, बिजनौर, बदायूं, औरैया, इटावा, रामपुर, बरेली, आगरा, बाराबंकी, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, कासगंज, लखनऊ, संभल और अलीगढ़ सम्मिलित है। प्रदेश में 1 जून 2023 से वर्षा का औसत सामान्य से सापेक्ष 111% है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना

    मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के कई जिलों में तीन दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को सतर्क रहने का सुझाव दिया है। आम जनमानस को भी सचेत किया गया है। मुश्किलें आने पर तत्काल फोन करने की सलाह दी गई है। कलेक्ट्रेट, तहसील व स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम सक्रिये कर दिए गए है। मदद के लिए कंट्रोल रूम नंबरों पर फोन कर सकते हैं।

    प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा प्रदीप कुमार ने बताया कि मौसम विभाग से तीन दिन तक बारिश व वज्रपात का पूर्वानुमान जारी किया है। इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। पुराने व जर्जर भवनों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। भीड-भाड़ व ट्रैफिक जाम वाले इलाकों में जाने से बचें। खुले सीवर व बिजली के तारों से बचकर रहें।

    बिजली ब्रेकडाउन के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 डायल करें। किसी भी चिकित्सीय आपात काल में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के कंट्रोल रूम नंबर डा. एके सिंघल के मोबाइल नंबर 9415165574 व अरविंद मिश्र के 9453235408 पर संपर्क करें। अन्य किसी समस्या में इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के नंबर 05263-236250 या मोबाइल नंबर 9170277336 पर काल करें। दामिनी या सचेत ऐप का प्रयोग करें।

    पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें। मौसम जानकारी लेते रहे। नदी, तालाब, पोखर व गहरे गड्ढे में जाने से बचें। बच्चों की शेष निगरानी रखें। सर्पदंश में 108 एंबुलेंस सेवा को काल करें। जनपद पर आपदा प्रबंधन में कंट्रोल रूम स्थापित है, जहां पर 24 घंटे तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है।

    जिला स्तर पर कंट्रोल रूम नंबर 05263-236250, 9170277336 व 8960010336 या टोल फ्री नंबर 1077, तहसील सदर में 7905897775 या 9919526108, तुलसीपुर 9454416070 या 8009086123 तथा उतरौला में 05265-252469 या 799144311 पर काल कर मदद प्राप्त कर सकते हैं।