UP Weather Update: यूपी में अब बढ़ेगी गर्मी, लू और हीट वेव की चेतावनी
लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून से पहले हुई बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है। मौसम विभाग के अनुसार तेज हवा और हल्की बारिश का दौर गुरुवार तक जारी रहेगा जिसके बाद तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। अगले तीन-चार दिनों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और लू की चेतावनी जारी की गई है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में मानसून से पहले हुई छिटपुट बारिश ने भीषण गर्मी से काफी राहत दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, तेज हवा और हल्की से मध्यम बरसात का यह सिलसिला गुरुवार तक जारी रहेगा। इसके बाद गर्म पछुआ हवा तपिश बढ़ाएगी। इसकी वजह से शुक्रवार से अगले तीन से चार दिनों तक अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि के आसार हैं।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को पश्चिमी और पूर्वी प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा संग कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। इससे तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। पूर्वांचल के कई जिलों में गुरुवार के हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। शुक्रवार से मौसम में फिर बदलाव होगा।
45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है पारा
अगले तीन-चार दिनों तक दिन का पारा कई हिस्सों में 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस दौरान कुछ जगहों पर लू और हीटवेव की भी चेतावनी जारी की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।