Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Alert: यूपी में कानपुर-लखनऊ सह‍ित 50 से अध‍िक शहरों में रुक-रुककर बार‍िश, 4 द‍िन ऐसा ही रहेगा मौसम

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 02 Jul 2023 08:46 AM (IST)

    UP Weather Alert यूपी के प्रयागराज गोरखपुर देवरिया वाराणसी गाजीपुर आजमगढ़ कुशीनगर प्रतापगढ़ और कौशांबी समेत कुल 50 जिलों में तीन से चार द‍िन तक झमाझम बार‍िश होगी। इस दौरान मौसम व‍िभाग ने ब‍िजली ग‍िरने की चेतावनी भी जारी की है। वहीं पांच जुलाई से पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान और पूर्वी यूपी के जिलों में तेज बारिश हो सकती है।

    Hero Image
    UP Weather Alert: यूपी में तीन से चार द‍िन तक होगी झमाझम बार‍िश

    लखनऊ, जेएनएन। UP Weather Alert Update प्रदेश के 40 से अध‍िक शहरों में शन‍िवार शाम से शुरु हुई बार‍िश रव‍िवार सुबह भी जारी है। कानपुर, लखनऊ, अयोध्‍या, प्रयागराज, वाराणसी, कन्‍नौज, उन्‍नाव, गोरखपुर में बदल झूमकर बरस रहे हैं। कभी तेज तो कभी धीमी बार‍िश हो रही है। लगातार बार‍िश से सड़के लबालब हो गई हैं। ज‍िससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तापमान में भारी ग‍िरावट दर्ज की गई है लेक‍िन उमस अब भी बरकरार है। मौसम व‍िभाग ने अगले 4 द‍िनों तक ऐसी ही बार‍िश के संकेत द‍िए है। साथ ही ब‍िजली ग‍िरने की भी चेतावनी जारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में शन‍िवार शाम से ही रुक-रुककर बार‍िश हो रही है। शहर के ज्‍यादातर इलाकों में जल जमाव हो गया है। शन‍िवार शाम 4:20 बजे से शुरू हुई वर्षा ने शाम तक लगभग तीन मिमी बारिश करा दी। मानसून के बादलों के आने के साथ ही शहर में आर्द्रता लगातार बढ़ी हुई है। बीते सप्ताह भर से आर्द्रता का स्तर 95 से ऊपर ही बना हुआ है। शनिवार को सुबह सात बजे के बाद से ही शहर के अलग-अलग इलाकों में हल्की वर्षा हुई। बता दें क‍ि सुबह नौ बजे तक शहर का औसत तापमान 29 डिग्री के आसपास बना रहा।

    लगभग 11 बजे मौसम साफ होने लगा और दिन में तेज धूप निकल आई थी। इससे वातावरण में उमस खूब बढ़ गई। उमस वाली गर्मी ने शहर का तापमान भी बढ़ा दिया। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार मानसून वर्षा के लिए परिस्थितियां लगातार अनुकूल बनी हुई हैं। नम हवाओं का शहर में आना लगातार बना हुआ है । यही वजह है कि दिन में जब धूप से गर्मी बढ़ी तो वातावरण में मौजूद नमी पानी बनकर बरस पड़ी। इसी तरह का मौसम अगले दो से तीन दिन तक बना रहने की संभावना है। रुक-रुककर बारिश होती रहेगी।

    वाराणसी में झमाझम बारिश से मौसम फिर से ठंडा हो गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विज्ञानियों के अनुसार बारिश की स्थिति अभी दो-तीन दिनों तक बनी रहेगी। वहीं दूसरी ओर किसानों ने धान की रोपाई भी तेज कर दी है। बाबतपुर स्थित मौसम विभाग के अनुसार तीन दिनों में 36.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इस साल मई व जून में लोगों को बहुत ही भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा है। लगातार कई दिनों से गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल होने लगा था।

    पिछले सप्ताह से मौसम में हुए बदलाव के बाद लोगों को राहत मिली है। शुक्रवार को जहां दिन पर बारिश व आसमान में बादल की स्थित रही। वहीं दूसरे दिन शनिवार को शाम को बारिश हुई। इससे पहले गुरुवार को सुबह एवं रात को बारिश होने से अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान भी गिरकर 27.0 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था।

    शुक्रवार को अधिकतम तापमान यथावत रहा, लेकिन न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ 25.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था। वहीं रविवार को अधितम तापमान बढ़ाव के साथ ही 35.0 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस पर था। प्रसिद्ध मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि अभी दो-तीन दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है। दक्षिण-पूर्वी हवा के कारण पर्याप्त मात्रा में नमी आ रही है, जो बारिश बनाने के लिए पर्याप्त है। आसमान में एक सर्कुलेशन बना हुआ है।

    comedy show banner