Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Temperature City Wise: यूपी में पारा 44 के पार, प्रयागराज सबसे गर्म तो नजीबाबाद सबसे ठंडा; आपके जिले का क्या है तापमान?

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 12:16 PM (IST)

    UP Weather Report Update | उत्तर प्रदेश में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। प्रयागराज राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल। (तस्वीर जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग लखनऊ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रयागराज राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद फुरसतगंज और वाराणसी BHU में 43.4 डिग्री, जबकि हमीरपुर में 43.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

    सबसे न्यूनतम तापमान मेरठ का रहा

    वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो मेरठ सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा। आगरा में न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री, मुजफ्फरनगर में 22.1, एटा में 22.3 और नजीबाबाद में 22.5 डिग्री रहा।

    राज्य के कई हिस्सों में सामान्य से 3 से 5 डिग्री अधिक तापमान दर्ज किया गया है, जिससे लू चलने की आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

    गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा

    मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में गर्मी
का प्रकोप और बढ़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। खासकर दिन के समय तेज
धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान कर दिया है।  

    मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, 22 और 23 अप्रैल को प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में कुछ स्थानों पर लू चल सकती है। वहीं कुछ जिलों में हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया गया है। अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है।

    जिले का नाम अधिकतम तापमान (°C)
    प्रयागराज 44.3
    कानपुर 44.0
    फुर्सतगंज 43.4
    हमीरपुर 43.2
    मुजफ्फरनगर 38.2
    मेरठ 39.1
    मुरादाबाद 39.0
    बुलंदशहर 42.0
    बरेली 39.4
    अलीगढ़ 41.4
    आगरा 42.5
    फतेहगढ़ 40.0
    शाहजहांपुर 39.1
    लखीमपुर खीरी 35.0
    हरदोई 39.5
    इटावा 40.0
    लखनऊ 41.4
    बाराबंकी 39.2
    अयोध्या 41.0
    कानपुर नगर 41.6
    कानपुर IAF 44.0
    उरई 41.4
    झांसी 43.1
    बांदा 42.4
    वाराणसी एयरपोर्ट 42.1
    वाराणसी BHU 43.4
    चुर्क 42.8
    गाजीपुर 42.0
    बलिया 41.0
    गोरखपुर 39.7
    बस्ती 39.0
    बहराइच 39.4
    नजीबाबाद 35.5
     

    इसे भी पढ़ें- UP Weather: गर्मी के लिए रहें तैयार! मौसम विभाग का कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट, लू और गर्मी से ऐसे करें बचाव