Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather: यूपी के 15 से अध‍िक शहरों में IMD ने जारी क‍िया झमाझम बार‍िश का अलर्ट, पढ़ें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

    By Prabhapunj MishraEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2022 09:02 AM (IST)

    UP Weather Today यूपी के 15 से अध‍िक शहरों में अगले दो द‍िनों तक झमाझम बार‍िश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी। व‍िभाग ने कुछ इलाकों में ब‍िजली ग‍िरने की भी चेतावनी जारी की है। वहीं तेज धूप और उमस कई इलाकों में परेशान करेगी।

    Hero Image
    UP Weather Today यूपी में अगले दो द‍िनों तक होगी झमाझम बार‍िश

    लखनऊ, जेएनएन। UP Weather Today उत्‍तर प्रदेश के 15 से अध‍िक शहरों में IMD ने अगले दो द‍िनों तक झमाझम बार‍िश का अलर्ट जारी क‍िया है। कई शहरों में बार‍िश ने मौसम को खुशनुमा कर द‍िया है। तापमान में भी ग‍िरावट दर्ज की गई है। वहीं लखनऊ, कानपुर सह‍ित अन्‍य ज‍िलों में सुबह से तेज धूप और उमस ने परेशान करना शुरु कर द‍िया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में जुलाई के बाद अगस्त में भी काफी कम बारिश हुई है। ज‍िसने क‍िसानों की च‍िंंता बढ़ा दी है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कई हि‍स्‍सों में नद‍ियों के उफनाने से बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। गंगा, यमुना, बेतवा और चंबल में बढ़ता पानी लोगों की परेशानी को भी बढ़ा रहा है।

    लखनऊ में मंगलवार सुबह से ही तेज धूप और उमस की स्थिति बनी हुई है। आज राजधानी में अध‍िकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्‍मीद है। वहीं अगर दोपहर तक बार‍िश हुई तो मौसम तेजी से बदलेगा और तापमान में पांच से छह ड‍िग्री की ग‍िरावट होगी।

    मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो द‍िनों तक उत्तर प्रदेश के लखनऊ, अयोध्‍या, गोरखपुर, महाराजगंज, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, संतकबीरनगर, सुल्तानपुर, जौनपुर, प्रयागराज में भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा चंदौली , वाराणसी, गाजीपुर, बलिया और देवरिया में भी IMD ने तेज हवाओं के साथ झमाझम बार‍िश के संकेत द‍िए हैं।

    वाराणसी में मौसम विभाग की ओर से इस पूरे सप्‍ताह बादलों की सक्रियता और बूंदाबांदी का संकेत है। मंगलवार सुबह से ही मौसम में ठंडक बढ़ गई है। ठंडी हवाओं के चलने से लोगों ने उमस के बीच राहत की सांस ली है। बीते चौबीस घंटों में अधिकत तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से एक डिग्री अधिक रहा। न्‍यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्‍य दर्ज किया गया।