UP Weather: यूपी के कई शहरों में देर रात तेज आंधी तूफान के साथ हुई बार‍िश, IMD ने दी ओलावृष्टि की चेतावनी

UP Weather Alert And Update Today उत्‍तर प्रदेश में लखनऊ कानपुर आगरा सह‍ित कई ज‍िलों में कहीं हल्‍की तो कहीं झमाझम बार‍िश हो रही है। मौसम व‍िभाग ने लखनऊ के ल‍िए यलो अलर्ट भी जारी क‍िया है। प्रदेश में मौसम ने एक बार फ‍िर तेजी से करवट ली है।