UP VidhanMandal Monsoon Session 2025 : विधानमंडल का मानसून सत्र चार दिन चलने के आसार, 11 से शुरू हो रहा सत्र
UP VidhanMandal Monsoon Session 2025 विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने बुधवार को सभी सदस्यों को तिथिवार कार्यक्रम का पत्र भेज दिया है। इसमें लिखा है कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने 11 से 16 अगस्त तक की बैठकों का प्रस्तावित कार्यक्रम अनंतिम रूप से स्वीकृत किया है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : विधानमंडल का मानसून सत्र इस बार मात्र चार दिन ही चलने के आसार हैं। 11 अगस्त से शुरू हो रहा सत्र 14 अगस्त तक ही चलने की उम्मीद है। विधानसभा सचिवालय ने बुधवार को 11 से 16 अगस्त का तिथिवार कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस व 16 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण बैठक नहीं होगी।
विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने बुधवार को सभी सदस्यों को तिथिवार कार्यक्रम का पत्र भेज दिया है। इसमें लिखा है कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने 11 से 16 अगस्त तक की बैठकों का प्रस्तावित कार्यक्रम अनंतिम रूप से स्वीकृत किया है। कार्यक्रम के अनुसार 11 अगस्त को औपचारिक कार्य, अध्यादेश, अधिसूचना, नियम आदि सदन की पटल पर रखे जाएंगे। इसी दिन विधेयक भी सदन की पटल प रखे जाएंगे। 12 से 14 अगस्त के बीच तीन दिन विधायी कार्य होंगे।
बजट सत्र के बाद प्रदेश सरकार ने छह अध्यादेश पास कराए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्यास अध्यादेश, उत्तर प्रदेश निरसन अध्यादेश, उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग (प्रकिया का विनियमन) (संशोधन) अध्यादेश, उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश, उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश व उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश शामिल हैं। इन अध्यादेश की सूचना देने के साथ ही इनके प्रतिस्थानी विधेयक भी सदन में पास कराए जाएंगे। इसके अलावा सीएजी की कई रिपोर्ट भी सदन में रखी जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।