UP VidhanMandal Monsoon Session 2025 : उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र 11 से, चार दिन ही चलेगी कार्यवाही
UP VidhanMandal Monsoon Session 2025 योगी आदित्यनाथ कैबिनेट से मानसून सत्र को मंजूरी मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने कार्यवाही को लेकर तैयारी तेज कर दी है। इस बार के सत्र में सीएजी की सात रिपोर्ट पटल पर रखी जाएंगी। सरकार बजट सत्र के बाद जारी अध्यादेश व कुछ विधेयकों को मानसून सत्र में पारित कराएगी।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : प्रदेश विधानमंडल (विधानसभा और विधान परिषद) का मानसून सत्र 11 अगस्त से शुरू होगा। सदन की कार्यवाही पूर्वांहन 11 बजे से शुरू होगी। माना जा रहा है कि सदन की कार्यवाही चार दिन ही चलेगी। पहले से ही सत्र के कम दिन के रहने के आसार थे।
विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे तथा विधान परिषद के प्रमुख सचिव डा. राजेश सिंह की ओर से मानसून सत्र बुलाए जाने के संबंध में शनिवार को अधिसूचना जारी की गई। इस बार सरकार सत्रावसान के बाद जारी किए गए अध्यादेशों के प्रतिस्थानी विधेयक भी मानसून सत्र में पास कराएगी।
राज्य विधानमंडल के वर्ष 2025 के द्वितीय सत्र यानी मानसून सत्र की तारीखों की औपचारिक घोषणा के बाद इस पर मुहर लगी थी। योगी आदित्यनाथ कैबिनेट से मानसून सत्र को मंजूरी मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने कार्यवाही को लेकर तैयारी तेज कर दी है।
इस बार के सत्र में सीएजी की सात रिपोर्ट पटल पर रखी जाएंगी। सरकार बजट सत्र के बाद जारी अध्यादेश व कुछ विधेयकों को मानसून सत्र में पारित कराएगी।
नियमावली के अनुसार, एक सत्र की अंतिम बैठक और अगले सत्र की प्रथम बैठक के बीच अधिकतम अंतर छह माह का हो सकता है। चूंकि बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होकर पांच मार्च को स्थगित हुआ था। 12 मार्च को सत्रावसान की अधिसूचना जारी की गई थी।
नियमानुसार पांच सितंबर से पूर्व नए सत्र का आयोजन हर हाल में जरूरी था। इसलिए सरकार ने 11 अगस्त से सत्र बुलाने का निर्णय लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।