Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Monsoon Session 2025 : विधान परिषद- अवैध खनन की शिकायतों की जांच करेगी कमेटी

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 07:52 PM (IST)

    UP Monsoon Session 2005 Vidhan Parishad- नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि समिति के सदस्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट कर वस्तु स्थिति की जानकारी करेंगे। भरोसा दिलाया कि जहां भी गड़बड़ी मिली वहां दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने मामले में मौजूदा व्यवस्था का रिव्यू कराने का निर्देश दिया।

    Hero Image
    विधान परिषद : ब्यूरो : अवैध खनन की शिकायतों की जांच करेगी कमेटी

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : विधान परिषद में मानसून सत्र के तीसरे दिन प्रश्न काल में अवैध खनन की रोकथाम किए जाने व राजस्व वसूली को बढ़ाए जाने को लेकर गहन चर्चा हुई।

    सपा सदस्यों के इटावा, सोनभद्र व सहारनपुर में हो रहे खनन में अनियमितता बरते जाने, ओवरलोडिंग तथा भूतत्व व खनिकर्म विभाग की पट्टा आवंटन नीति का पट्टाधारकों द्वारा उल्लंघन किए जाने का मुद्दा उठाया। नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए टास्क फोर्स गठित की गई हैं। जो भी शिकायतें हैं उनकी जांच बरसात के बाद मुख्यालय स्तर पर समिति गठित कर कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समिति के सदस्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट कर वस्तु स्थिति की जानकारी करेंगे। भरोसा दिलाया कि जहां भी गड़बड़ी मिली, वहां दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने मामले में मौजूदा व्यवस्था का रिव्यू कराने का निर्देश दिया।

    सपा के मुकुल यादव के इटावा बार्डर पर उदी मोड़ पर खनन की ओवरलोडिंग की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास को लेकर पूछे गए प्रश्न पर सरकार ने बताया कि अवैध खनन व परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ग्राम उदी में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस अाधारित चेकगेट स्थापित किया गया है। जिलाें में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। टास्क फोर्स द्वारा की गई कार्रवाई का ब्योरा भी बताया।

    सपा के आशुतोष सिन्हा के सोनभद्र में राजस्व वसूली के प्रश्न पर सरकार ने आंकड़ा प्रस्तुत किया। सपा सदस्य ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए लगाया गया बैरियर मुख्य सचिव के निर्देश पर हटाए जाने का मुद्दा भी उठाया। कहा, बैरियर हटने से राजस्व वसूली घटी है आैर सरकारी को भारी नुकसान हो रहा है। जांच की मांग की।

    सपा के शाहनवाज खान के सहारनपुर में हो रहे अवैध खनन के विरुद्ध हुई कार्रवाई के प्रश्न पर सरकार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में सहारनपुर में 27 मामलों में 5.30 करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना लगाए जाने व 23 मामलों में 2.29 करोड़ रुपये जुर्माना वसूले जाने की गई। सपा सदस्य ने आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद खनन माफिया बेखौफ काम कर रहे हैं।

    सपा के डा.मान सिंंह यादव के भूतत्व व खनिकर्म विभाग की पट्टा आवंटन नीति व उसकी गुणवत्ता बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों के प्रश्न पर सरकार ने बताया कि पारदर्शिता के लिए संपूर्ण प्रणाली को आनलाइन किया गया है। सपा सदस्य ने आरोप लगाया कि पट्टा धारक अावंटित स्थान के अलावा दूसरे स्थानों पर खनन कर रहे हैं। बुंदेलखंड में ओवरलोडिंग से सड़कें खराब हो रही हैं। नेता सदन ने सभी मामलाें में जांच कराने का भरोसा दिलाया।