यूपी में चालान को लेकर बड़े बदलाव करने जा रहा परिवहन विभाग, अब सीधे बैंक से कटेगा फाइन
UP Transport Department यूपी परिवहन विभाग चालान प्रणाली में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब चौराहों और मार्गों पर वाहनों का चालान करते ही तत्काल धन जमा कराया जा सकेगा। परिवहन अधिकारियों को पीओएस मशीनें दी जा रही हैं जिससे वाहन स्वामी मौके पर ही चालान जमा कर सकेंगे। इससे चालान वसूली के साथ ही भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। सड़क का कानून तोड़ने वाले ऐसे हजारों वाहन हैं, जिनका नियम तोड़ने पर चालान हुआ, लेकिन वे बेरोकटोक दौड़ रहे हैं। अब इस पर अंकुश लग सकेगा। परिवहन अधिकारियों को पीओएस यानी प्वाइंट ऑफ सेल मशीनें मुहैया कराई जा रही हैं, ताकि चौराहों व अन्य मार्गों पर वाहनों का चालान करते ही तत्काल धन जमा कराया जा सके।
वाहन स्वामी को नकद धनराशि नहीं देनी होगी, बल्कि बैंक खाते से धन जमा कराया जाएगा। इससे चालान वसूलने के साथ ही भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा।
अधिकारियों को पीओएस मशीन दे रहा परिवहन विभाग
परिवहन विभाग ने प्रदेशभर के सभी 270 से अधिक आरटीओ प्रवर्तन, एआरटीओ प्रवर्तन और यात्री कर अधिकारियों को पीओएस मशीनें दे रहा है। इसके माध्यम से वाहन स्वामी मौके पर ही चालान जमा कर सकेगा। स्टेट बैंक आफ इंडिया से विभाग का इस संबंध में करार हुआ है।
अब जुर्माना जमा करने के लिए वाहन स्वामियों को कार्यालय या ऑनलाइन जमा करने के लिए जनसुविधा केंद्रों पर जाना नहीं होगा। पीओएस मशीनों के जरिये चालान प्रक्रिया पेपरलेस होगी, वहीं प्रक्रिया ऑनलाइन होने से चालान भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही हर चालान की नियमित जानकारी रियल टाइम विभाग को मिल सकेगी। मशीन से बनाए गए चालान के क्रमांक नंबर देखकर वाहन मालिक अपने घर बैठे भी चालान राशि जमा करा सकते हैं।
क्रेडिट-डेबिट कार्ड से भी जमा कर सकेंगे जुर्माना
परिवहन विभाग के अधिकारी कहते हैं कि पीओएस मशीन से बनाए गए चालान पर वाहन चालक को डेबिट, क्रेडिट कार्ड से भी जुर्माना जमा कराने की सुविधा मिलेगी। आगे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआइ) से भी कनेक्ट किया जाएगा।
पीओएस मशीनों का परिवहन विभाग में बेहतर तरीके से इस्तेमाल हो, इसके लिए एनआइसी इसका परीक्षण करा रहा है। अपर परिवहन आयुक्त आइटी सुनीता वर्मा ने बताया कि सभी प्रवर्तन अधिकारियों पीटीओ, एआरटीओ, आरटीओ को यह सुविधा मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: माथे पर तिलक-तन पर बुर्का... सनातन पदयात्रा में शामिल हुई मुस्लिम महिला, लगाए जय श्री राम के नारे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।