Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के 17 नगर निगमों में विकसित होगा सोलर पार्क, निगम उपलब्ध कराएगा जमीन; CM योगी ने दिए निर्देश

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 06:05 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी 17 नगर निगमों में सोलर पार्क विकसित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए नगर निगम भूमि उपलब्ध कराएगा और शहरों की स्ट्रीट लाइट को भी इसी सोलर पार्क से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से वनटांगिया गांवों को निशुल्क सोलर पैनल की व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है।

    Hero Image
    सभी 17 नगर निगमों में सोलर पार्क किए जाएं विकसित- योगी। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि सौर ऊर्जा व गेहूं खरीद दोनों में उत्तर प्रदेश सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में सोलर पार्क विकसित करने के निर्देश दिए। इसके लिए भूमि नगर निगम उपलब्ध कराएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही शहरों की स्ट्रीट लाइट को भी इसी सोलर पार्क से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से वनटांगिया गांवों को निश्शुल्क सोलर पैनल की व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा सोनभद्र, मीरजापुर, चित्रकूट, चंदौली के जनजातियों को भी सौर ऊर्जा से जोड़ा जा रहा है।

    मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने आवास में केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पीएम कुसुम योजना और गेहूं खरीद को लेकर संयुक्त समीक्षा की।

    नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा- योगी

    केंद्रीय मंत्री ने भी प्रदेश के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी और कहा कि प्रदेश सरकार बढ़ती ऊर्जा मांगों के अनुरूप कार्य करते हुए पूरे देश के लिए माडल बन रही है। योगी ने कहा कि प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

    प्रदेश ने सोलर पॉलिसी के तहत 2027 तक 22 हजार मेगावाट से अधिक बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत सोलर पार्कों का विकास, कृषि फीडरों और निजी आन ग्रिड पंपों में सोलर को बढ़ावा देना, एक्सप्रेसवे और रेलवे ट्रैक के किनारे सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना को बढ़ावा देना सहित सौर ऊर्जा उपकरणों के निर्माण उद्योग को बढ़ावा देना है।

    एक लाख से ज्यादा घरों में लग चुके हैं सोलर पैनल- योगी

    सौर परियोजनाओं के लिए ट्रांसमिशन नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है। पीएम सूर्य घर योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि 10 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें एक लाख से ज्यादा घरों में सोलर पैनल लग चके हैं।

    उन्होंने यूपीनेडा के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन लोगों ने भी योजना के अंतर्गत आवेदन किया है सभी को अभियान चलाकर शीघ्र से शीघ्र सौर ऊर्जा से जोड़ा जाए। अभी हर महीने 11 हजार से अधिक संयंत्र लग रहे हैं। इसे 2025-26 में बढ़ाकर औसतन 22 हजार से अधिक किया जाए।

    सूर्य मित्रों को दी जा रही ट्रेनिंग

    उन्होंने बताया कि हमारा फोकस ट्रेनिंग पर भी है, ताकि अधिक से अधिक सूर्य मित्रों को इंस्टालेशन के लिए तैयार किया जा सके। इसके लिए पालीटेक्निक के माध्यम से भी प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। पीएम कुसुम योजना के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश निजी पंप सोलराइजेशन में देश में प्रथम है।

    निजी नलकूपों के सोलराइजेशन के लिए मिशन मोड में कार्य किया जाए। जल्द से जल्द सभी को सोलर पैनल से जोड़ा जाए। अच्छे वेंडर्स को इसमें शामिल किया जाए। किसानों को भी पानी की बचत के लिए जागरूक किया जाए।

    गेहूं खरीद पर सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

    गेहूं खरीद की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि प्रदेश गेहूं क्रय के लक्ष्य को तय समय में पूरा कर लेगा। उन्होंने बताया कि नौ अप्रैल तक 26,641 किसानों से 1.40 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। अभी तक गेहूं खरीद विगत वर्षों की तुलना में बहुत अच्छी है।

    उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं खरीद की अनुमति प्राप्त होने के फलस्वरूप किसानों से संपर्क करके उनके गांव/दरवाजे पर जाकर भी गेहूं खरीदा जा रहा है। सभी क्रय केंद्र छुट्टी के दिन भी खोले जा रहे हैं और समय सीमा भी बढ़ाई गई है, ताकि किसानों को असुविधा न हो।

    यूपी सभी योजनाओं में कर रही बेहतरीन प्रदर्शन- मंत्री

    प्रह्लाद जोशी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश गेहूं खरीद, पीएम सूर्य घर समेत सभी योजनाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा में प्रदेश सरकार का कार्य उत्कृष्ट रहा है। अयोध्या और वाराणसी में सोलर को लेकर जो कार्य हुआ है वो दूसरे राज्यों के लिए आदर्श है। इसको अभियान चलाकर और बेहतर किया जाए, ताकि पूरे देश के लिए हम इसे माडल के रूप में प्रस्तुत कर सकें।

    इसे भी पढ़ें- लखनऊ व आसपास के जिलों में बदला मौसम, आंधी-तूफान से 700 से अधिक गावों की बिजली गुल; CM योगी ने दिए ये निर्देश