Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022: शिक्षकों के 4163 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आज से करें आवेदन

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2022 05:03 PM (IST)

    UP TGT PGT Recruitment 2022 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 4163 पदों पर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक और प्रवक्ता संवर्ग भर्ती का विज्ञापन ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP TGT PGT Recruitment 2022: 4163 पदों पर होगी टीजीटी-पीजीटी भर्ती।

    लखनऊ, जेएनएन। UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022 : शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों की मुराद पूरी हो गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने बुधवार को 4163 पदों पर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए आनलाइन आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया नौ जून से शुरू होगी। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि नौ जुलाई निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार रिक्त पदों पर तेजी से भर्ती कराने को लेकर गंभीर है। इसके लिए विभिन्न भर्ती बोर्डों के अध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक भी कर चुके हैं। सरकार की मंशा को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी पीजीटी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी थी। चयन बोर्ड ने शासन की अनुमति मिलते ही भर्ती विज्ञापन निकाल दिया है।

    उत्तर प्रदेश अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त 4163 पदों पर प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) की भर्ती होगी। इसका विज्ञापन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ने विषयवार, अनारक्षित, आरक्षित श्रेणीवार तथा बालक-बालिका वर्गवार वेबसाइट upsessb.org पर जारी कर दिया है। आवेदन नौ जून से लिए जाएंगे। इसकी अंतिम तिथि नौ जुलाई निर्धारित की गई है। आवेदन सिर्फ आनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।

    चयन बोर्ड के सचिव/परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि टीजीटी बालक वर्ग में 15 विषयों में 3213 पदों पर भर्ती की जाएगी, जबकि बालिका वर्ग में 13 विषयों में 326 पदों पर भर्ती होगी। इसी तरह पीजीटी बालक वर्ग में 17 विषयों में रिक्त पदों की संख्या 549 है, जबकि बालिका वर्ग में 14 विषयों में रिक्त पद 75 हैैं। किस वर्ग में किस विषय के लिए कितने पद हैैं, इसका विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    आनलाइन आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश चयन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वह दिशा निर्देश का भली भांति अध्ययन करने के बाद ही आवेदन करें। सचिव ने कहा है कि आफलाइन आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने यह निर्णय पहले ही लिया है कि जिस वर्ष की भर्ती होगी, उसे कोई अड़चन नहीं आने पर हर हाल में उसी वर्ष पूरा किया जाएगा। इस तरह वर्ष 2022 की इस भर्ती को कोई अवरोध नहीं आने पर इसी वर्ष पूरा कर लिया जाएगा।