UP Teachers Transfer: तबादले के बाद टीचर्स की सैलरी पर मंडरा रहा संकट, विभाग से हो गई ये भूल
लखनऊ से खबर है कि दूसरे जिलों में स्थानांतरित परिषदीय शिक्षकों के सामने वेतन संकट की आशंका बढ़ गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने तबादले तो कर दिए लेकिन मानव संपदा आईडी और अंतिम वेतन प्रमाण पत्र अपडेट नहीं किए जिससे शिक्षकों का वेतन अटक सकता है। बीटीसी शिक्षक संघ ने निदेशक से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है ताकि शिक्षकों को समय पर वेतन मिल सके।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। स्थानांतरण होकर दूसरे जिलों में पहुंचे परिषदीय शिक्षकों के सामने वेतन का संकट खड़ा होने की आशंका गहरा गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के तबादले तो कर दिए, परंतु उनकी मानव संपदा आइडी और अंतिम वेतन प्रमाण पत्र (एलपीसी) को संबंधित जिलों में अपडेट नहीं किया गया है। ऐसे में शिक्षकों का वेतन जारी नहीं हो पाएगा। इस मामले में बीटीसी शिक्षक संघ ने निदेशक को पत्र भेजा है।
पत्र में कहा गया है कि शिक्षकों को अपने जिलों से कार्यमुक्त हुए दो सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी आइडी और एलपीसी, नए जिलों में अपडेट नहीं हुई है। 16 जून से स्कूल खुलने जा रहे हैं और 21 जून को शिक्षकों का वेतन बन जाएगा।
प्रमाण पत्र अपडेट न होने से संबंधित शिक्षकों के सामने आनलाइन हाजिरी, छुट्टी और वेतन को लेकर समस्याएं होंगी। शिक्षकों को इस माह वेतन तो मिल ही नहीं पाएगा। बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने निदेशक से अपील की है कि आइडी और एलपीसी से जुड़ी कार्रवाई जल्द पूरी कराने के लिए सभी बीएसए को निर्देश जारी किए जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।