Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP T-20 Cricket League : यूपी टी-20 क्रिकेट लीग का तीसरा संस्करण 17 से, UPCA ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया निमंत्रण

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 07:41 PM (IST)

    UP T-20 Cricket League Third Edition इकाना स्टेडियम में छह सितंबर तक होने वाली यूपी टी-20 क्रिकेट लीग से प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा। इस खेल प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पहुंचने का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

    Hero Image
    डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यूपी टी-20 लीग के दो सफल आयोजन के बाद तीसरे की ओर अग्रसर है। यूपी टी-20 लीग का तीसरा चरण 17 अगस्त से लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक और यूपी टी-20 क्रिकेट लीग गर्वनिंग काउंसिल के चेयरमैन डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंटकर मुख्यमंत्री को निमंत्रण पत्र सौंपने के साथ ही बीते दोनों संस्करण की विस्तृत जानकारी भी दी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने यूपी टी-20 के तीसरे संस्करण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कुशल मार्गदर्शन भी प्राप्त किया।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन मिला

    डॉ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश के खेल और खिलाड़ी के विकास को लेकर बेहद गंभीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यूपी टी-20 क्रिकेट को लगातार आर्शीवाद मिला है और वह इसके सफल आयोजन के लिए हमको लगातार मार्गदर्शन देते रहते है। इस बार भी हमको उनका मार्गदर्शन मिला है। हमको यकीन है कि मुख्यमंत्री स्टेडियम आकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी करेंगे।

    इकाना स्टेडियम में छह सितंबर तक यूपी टी-20 क्रिकेट लीग

    इकाना स्टेडियम में छह सितंबर तक होने वाली यूपी टी-20 क्रिकेट लीग से प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा। इस खेल प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पहुंचने का मार्ग भी प्रशस्त होगा। आइपीएल की तर्ज पर यूपी टी-20 क्रिकेट लीग का पहला सत्र कानपुर में आयोजित किया गया था दूसरा सत्र लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुआ था और तीसरा सत्र भी इकाना स्टेडियम में हो रहा है।

    मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 'नया उत्तर प्रदेश', 'नए भारत' को 'खेल महाशक्ति' बनाने के लिए अग्रसर है। अब उत्तर प्रदेश के गांवों में खेल के मैदान, ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम, जनपद स्तर पर स्टेडियम का निर्माण कर खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत बनाया जा रहा है। यहां खेल प्रतिभाओं के हुनर को निखारने के लिए उच्चस्तरीय प्रशिक्षण मिल रहा है।

    इसी से उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर प्रदेश और देश को गौरवान्वित कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ सरकारी नौकरी भी उपलब्ध करा रही है।