Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी गन्ना विकास विभाग में लापरवाही पर गिरी गाज, चीनी मिल के पांच अधिकारी निलंबित

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 09:42 AM (IST)

    गन्ना विकास विभाग ने मिल संचालन में लापरवाही के चलते पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इनमें पीलीभीत की बीसलपुर चीनी मिल के मुख्य अभियंता व मुख्य ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मिल संचालन में लापरवाही और निर्देशों के उल्लंघन पर गन्ना विकास विभाग ने पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित अधिकारियों में पीलीभीत की बीसलपुर चीनी मिल के मुख्य अभियंता व मुख्य रसायनविद और बुलंदशहर की अनूपशहर व आजमगढ़ की सठियांव चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य गन्ना सलाहकार एवं प्रधान प्रबंधक प्रशासन डा. आरसी पाठक के अनुसार जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत की अध्यक्षता में गठित संयुक्त निरीक्षण टीम द्वारा पांच दिसंबर किसान सहकारी चीनी मिल बीसलपुर का निरीक्षण किया गया था, जिसमें मिल की तकनीकी व्यवस्थाओं, रख-रखाव एवं संचालन में गंभीर अनियमितताएं और लापरवाही सामने आई।

    इसके चलते मिल अपनी स्थापित क्षमता के अनुरूप कार्य नहीं कर पा रही थी। अप्रत्याशित बंदी के कारण मिल की गन्ना पेराई बाधित हुई। निरीक्षण आख्या में बताया गया है कि मिल संचालन से पूर्व आवश्यक मरम्मत, अनुरक्षण एवं मानकों के अनुसार तैयारी नहीं की गई। इसके आधार पर प्रथम दृष्टया उत्तदायित्त्व निर्धारित करते हुए मुख्य रसायनविद विद्याराम शुक्ला, उप मुख्य अभियंता- प्रभारी मुख्य अभियन्ता बृजेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

    वहीं बुलंदशहर की अनूपशहर के मुख्य गन्ना अधिकारी रामजी द्वारा अपर मुख्य सचिव द्वारा वीडियों कान्फ्रेंसिंग के दौरान निरंतर दिए जा रहे निर्देशों की अवहेलना की जा रही थी।

    निर्देशों के अनुसार बाह्य गन्ना कय केंद्रों पर समय से तौल न कराने, गन्ना तौल का उसी दिन गन्ना उठान न कराने, गन्ना परिवहन अनुबंध में अनियमितता का प्रयास करने, प्रधान प्रबंधक चीनी मिल अनूपशहर को अध्यासी नामित करने विषयक कार्यवाही न करने, मिल में ''''नो केन'''' की स्थिति उत्पन्न करने आदि के आरोप में अनुशासनिक कार्यवाही प्रतिस्थापित कर निलंबित किया गया है।

    आजगढ़ की सठियांव चीनी मिल के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक/मुख्य गन्ना अधिकारी भीम कुशवाहा को क्रय केंद्रों से आए गन्ना ट्राला में खराब गुणवत्ता वाले गन्ने का पाया जाना, अगेती किस्म का गन्ना रिजेक्टेड में तौल करने, सठियांव मिल का गन्ना निजी चीनी मिलों को डायवर्ट करने, केंद्रों पर गन्ने की समानुपातिक खरीद नहीं करवाने, गन्ना परिवहन में गड़बड़ी आदि के चलते निलंबित कर दिया गया है।

    पांच पीसीएस प्रधान प्रबंधकों का स्थानांतरण

    उप्र सहकारी चीनी मिल संघ की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन द्वारा सोमवार को पीसीएस प्रधान प्रबंधकों का स्थानांतरण किया गया।
    इनमें शादाब असलम को चीनी मिल कायमगंज-फर्रुखाबाद से चीनी मिल संपूर्णानगर-खीरी, रमेश कुमार को चीनी मिल संपूर्णानगर-खीरी से चीनी मिल कायमगंज-फर्रुखाबाद, गुलशन को चीनी मिल सरसावा-सहारनपुर से चीनी मिल गजरौला-अमरोहा, रामकेश सिंह को चीनी मिल गजरौला-अमरोहा से चीनी मिल सरसावा-सहारनपुर और हिमांशु कुमार गुप्ता को संघ मुख्यालय लखनऊ से चीनी मिल बीसलपुर-पीलीभीत में तैनात किया गया है।