UP News: इंस्पायर-मानक योजना में फिर अव्वल रहेगा यूपी, 30 सितंबर तक विद्यार्थी करा सकेंगे पंजीयन
उत्तर प्रदेश इंस्पायर-मानक योजना में इस बार भी देश में शीर्ष पर रहने की तैयारी कर रहा है। शिक्षा विभाग ने छात्रों को 30 सितंबर तक इंस्पायर पोर्टल पर आइडिया अपलोड करने के लिए कहा है। कक्षा 6 से 12 तक के छात्र अपने मौलिक विचार ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। चयनित छात्रों को विज्ञान प्रोजेक्ट के लिए 10 हजार रुपये मिलेंगे।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार की इंस्पायर-मानक योजना में उत्तर प्रदेश इस बार भी देश में शीर्ष पर रहने की तैयारी कर रहा है। पिछले वर्ष प्रदेश ने दो लाख नामांकन कर देश में पहला स्थान हासिल किया था।
इस बार भी अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने विद्यालय प्रधानों और शिक्षकों को विशेष निर्देश दिए हैं कि वे छात्रों को प्रेरक कहानियां पढ़ाएं और शिक्षक पुस्तिका का अध्ययन कराएं, ताकि विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण और मौलिक विचार प्रस्तुत कर सकें।
इस योजना के तहत विद्यार्थी अपने आइडिया को 30 सितंबर तक इंस्पायर पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।
पहले यह सुविधा केवल कक्षा छह से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सीमित थी, जबकि अब कक्षा छह से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं अपने मौलिक और नवाचारी विचार आनलाइन दर्ज करा सकते हैं। हर विद्यालय से अधिक से अधिक पांच आइडिया आनलाइन भेजे जा सकते हैं।
इनमें से कक्षा 11 और 12 विज्ञान वर्ग से केवल दो आइडिया नामांकित किए जा सकेंगे।इंस्पायर-मानक योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करना है। चयनित विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये की धनराशि डायरेक्ट बेनफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिये दी जाएगी।
यह राशि विज्ञान प्रोजेक्ट और माडल तैयार करने में उपयोग होगी। तैयार माडल का प्रदर्शन जिला स्तरीय प्रदर्शनी में होगा। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने सभी मंडलीय व जनपदीय अधिकारियों को नामांकन की संख्या और बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
उम्मीद है कि अंतिम तिथि तक पंजीकरण का आंकड़ा पिछले वर्ष से भी अधिक होगा और यूपी एक बार फिर देश में नंबर वन बनेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।