Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Roadways: यूपी रोडवेज को मिलेंगी 3108 नई बसें, वोल्वो भी होंगी शामिल

    Updated: Thu, 03 Oct 2024 09:29 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अपने बेड़े में 3108 नई बसें शामिल करने जा रहा है जिसमें वोल्वो बसें भी शामिल हैं। पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बसें खरीदी जाएंगी। इनमें से 10 बसें लखनऊ को मिलेंगी। इसके अलावा महाकुंभ-2025 के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संविदा पर रखा जाएगा और डिपो कार्यशाला साहिबाबाद में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग डिपो बनाया जाएगा।

    Hero Image
    रोडवेज के बस बेड़े में होंगी वोल्वो - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। कर्नाटक, महाराष्ट्र जैसे राज्यों की तर्ज पर परिवहन निगम के बेड़े में अब अपनी वोल्वो बसें होंगी। अभी तक अनुबंधित वोल्वो बसों का संचालन किया जाता रहा है। नई वोल्वो में से 10 बसें लखनऊ को मिलेंगी। पहली बार एक साथ 3108 बसें और सभी 20 क्षेत्रों के लिए एक-एक क्रेन खरीदी जाएगी। गुरुवार को अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम एल वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की 249वीं बैठक में प्रस्तावों पर मुहर लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन निगम सभागार कक्ष में की बैठक में बोर्ड के समक्ष 32 प्रस्ताव रखे गए। महाकुंभ-2025 के लिए भवन शाखा के सेवानिवृत सहायक अभियंता (भवन), अवर अभियंता (सिविल/ विद्युत) व सहायक वर्क सुपरवाइजर के सेवानिवृत्त कार्मिकों को संविदा पर 31 मार्च 2025 तक पुनः रखे जाने की सहमति दी गई।

    डिपो कार्यशाला साहिबाबाद जिला गाजियाबाद में इलेक्ट्रिक बसों के लिए पांच करोड़ से चार्जिंग डिपो बनेगा। 1000 करोड़ की लागत से 3108 बसें खरीदी जाएंगी, इनमें 100 हाई एंड लग्जरी, 39 एसी स्लीपर, 51 नान एसी स्लीपर (सभी 12 मीटर) 197 एसी मिड सेगमेंट 72 एसी मिड सेगमेंट व अन्य साधारण बसें होंगी।

    बोर्ड बैठक में निर्देश दिए गए कि निगम के अधिकारी बसों का संचालन बढ़ाने के लिए प्रतिदिन दो घंटे बैठक करेंगे। सड़क दुर्घटनाओं को पिछले वर्ष की तुलना में कम करने के लिए ड्राइवरों की ट्रेनिंग व्यवस्था और स्वास्थ्य चेकअप पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। बैठक में अनुशासनिक प्रकरणों के निस्तारण व प्रवर्तन दल के निरीक्षण कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक में सेवानिवृत्त नियमित व संविदा पर आबद्ध ड्राइवरों को 62 वर्ष की आयु तक ड्यूटी कराने पर मुहर लगी है।

    1000 बसें जल्द होंगी नीलाम

    रोडवेज की लगभग 1000 बसें 15 साल की आयु और तय किलोमीटर पूरा कर चुकी हैं, नीलामी के प्रस्ताव पर निदेशक मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि सड़क पर अनफिट वाहन किसी दशा में न चलें इसलिए इन बसों को तत्काल बेड़े से बाहर किया जाए। कोई भी खटारा वाहन चलता न पाया जाए।