Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरक्षित श्रेणी के युवाओं को फ्री प्रशिक्षण देगा यूपी समाज कल्याण विभाग, जानें-क्या है योजना

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Sun, 07 Nov 2021 07:29 AM (IST)

    यदि आप अनुसूचित जाति जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के युवा हैं और आइएएस और पीसीएस की तैयारी करना चाह रहे हैं लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो ऐसे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। समाज कल्याण विभाग ऐसे स्नातक मेधावियों को निश्शुल्क तैयारी कराएगा।

    Hero Image
    आवेदन करने वाले युवाओं के परिवार की वार्षिक आय छह लाख से अधिक नहीं हाेनी चाहिए।

    लखनऊ, [जितेंद्र उपाध्याय]। यदि आप अनुसूचित जाति जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के युवा हैं और आइएएस और पीसीएस की तैयारी करना चाह रहे हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो ऐसे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। समाज कल्याण विभाग ऐसे स्नातक मेधावियों को निश्शुल्क तैयारी कराएगा। इसके लिए आठ नवंबर तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कोचिंग में तैयारी के दौरान विभाग की ओर से रहने की भी व्यवस्था भी निश्शुल्क कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला समाज कल्याण अधिकारी डा.अमरनाथ यती ने बताया कि समाज कल्याण निदेशक राकेश कुमार के निर्देश पर समय सारिणी जारी की गई है जिसके तहत आठ नवंबर तक वेबसाइट socialwelfareup.upsdc.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने वाले युवाओं के परिवार की वार्षिक आय छह लाख से अधिक नहीं हाेनी चाहिए। इसके पीछे मंशा है कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देकर उनकी मेधा को धार दी जाए जिससे वह समाज में अपना एक नया मुकाम बना सकें। शहरी क्षेत्र में कोचिंग होने के चलते रहने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए आवासीय सुविधा भी दी जाएगी। 

    कब क्या होगा

    • आनलाइन आवेदन                     आठ नवंबर
    • प्रवेश पत्र डाउनलोड                   15 नवंबर
    • प्रवेश परीक्षा तिथि                       20 नवंबर
    • परीक्षा परिणाम                           27 नवंबर
    • कोचिंग की शुरुआत                    30 नवंबर
    • शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन      30 तक 

    आइटीआइ व पालीटेक्निक के साथ ही अन्य विधाओं में शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित अभ्यर्थी 30 नवंबर तक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते प्रवेश प्रक्रिया में देरी की वजह से लाखों युवा आवेदन से वंचित रह गए थे। जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. अमरनाथ यती ने बतायाकि द्वितीय चरण के अनुरूप कक्षा नौ और 10 के लिए 19 नवंबर तक आवेदन और दो दिन बाद प्रिंट शिक्षण संस्थान में जमा करना होगा। कक्षा 11 या उसके ऊपर के लिए 30 नवंबर अंतिम तिथि रखी गई है। दो दिसंबर तक सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन का प्रिंट शिक्षण संस्थानोें में जमा होगा। ऐसे विद्यार्थियों का भुगतान दिसंबर में सीधे उनके खाते में भेजा जाएगा।