Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: समाज कल्याण विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 अधिकारियों का ट्रांसफर; मुख्यालय से जिलों तक बदलाव

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 08:15 PM (IST)

    समाज कल्याण विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 जिला समाज कल्याण अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। मुख्यालय से जिलों तक स्थानातंरण हुए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिंह को लखनऊ से मुख्यालय स्थानांतरित किया गया है जबकि अंजनी कुमार को मुख्यालय से लखनऊ भेजा गया है।

    Hero Image
    समाज कल्याण विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाज कल्याण विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 22 जिला समाज कल्याण अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। मुख्यालय से जिलों तक स्थानातंरण हुए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता सिंह को लखनऊ से मुख्यालय स्थानांतरित किया गया है जबकि अंजनी कुमार को मुख्यालय से लखनऊ भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत द्वारा जारी किए गए स्थानांतरण आदेश के अनुसार जिला समाज कल्याण अधिकारियों में नीलम सिंह को उन्नाव से बाराबंकी, श्रीप्रकाश पाण्डेय को बस्ती से उन्नाव, ज्ञानेंद्र सिंह को चित्रकूट से सोनभद्र और वैभव त्रिपाठी को सोनभद्र से चित्रकूट स्थानांतरित किया गया है।

    जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव को सोनभद्र से कुशीनगर, शैलेन्द्र गौतम को मुरादाबाद से जिला समाज कल्याण (विकास) कुशीनगर, संदीप चौधरी को कुशीनगर से गाजियाबाद और वेद प्रकाश मिश्रा को गाजियाबाद से कन्नौज भेजा गया है। कन्नौज के जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह को गोंडा, राजेश चौधरी को गोंडा से आजमगढ़, मोतीलाल को आजमगढ़ से सीतापुर और हर्ष मवार को सीतापुर से मुरादाबाद स्थानांतरित किया गया है।

    जिला समाज कल्याण अधिकारी वंदना को शाहजहांपुर से खीरी, रामजनम को खीरी (निदेशालय सम्बद्ध) से देवरिया, प्रज्ञा पाण्डेय को प्रयागराज से हमीरपुर, राम शंकर पटेल को हमीरपुर से प्रयागराज, विनीत मालिक को मुजफ्फरनगर से अलीगढ़, कमलेश मिश्रा को सहारनपुर से मुजफ्फरनगर, रविन्द्र कुमार शशि को इटावा से औरेया और संध्या रानी बघेल को अलीगढ़ से इटावा भेजा गया है।