Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: उद्योगों की जरूरत के हिसाब से तैयारी, विदेशों की मांग भी होगी शामिल

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 10:10 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए उद्योगों और बाजार की मांग के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। एमए ...और पढ़ें

    Hero Image
    उद्योगों की जरूरत के हिसाब से तैयारी, विदेशों की मांग भी होगी शामिल

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उद्योगों और बाजार की मांग के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और श्रम व सेवायोजन विभाग मिलकर युवाओं को तैयार करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही विभिन्न दूतावासों से यह जानकारी ली जाएगी कि विदेशों में किस तरह की मैनपावर की जरूरत है। फिर उसी आधार पर युवाओं को भाषा और तकनीकी कौशल का अभ्यास कराया जाएगा।

    रविवार को लोक भवन में नवनियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित करते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागों को इस दिशा में काम करने के निर्देश दिए थे।

    मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमशीलता राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर तत्काल कार्यवाही शुरू करने को कहा है।

    पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि एमएसएमई और श्रम व सेवायोजन विभाग से समन्वय स्थापित कर रिपोर्ट तैयार की जाए। इससे मुख्यमंत्री के निर्देशों पर तुरंत अमल किया जा सकेगा। साथ ही करियर काउंसिलिंग सेल बनाने और संयुक्त रोजगार मेले की तैयारी पर भी जोर दिया गया है।