Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी को लेकर यूपी में बढ़ाई गई सुरक्षा, धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 08:37 PM (IST)

    बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात है। शांति ...और पढ़ें

    Hero Image

    बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी को लेकर यूपी में बढ़ाई गई सुरक्षा।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी को लेकर पुलिस ने राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है। अयोध्या, मथुरा व काशी सहित सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों वाले जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस कमिश्नरों, एसएसपी व अन्य अधिकारियों को पूरी चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इस संबंध में अयोध्या, वाराणसी, लखनऊ, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, कानपुर और प्रयागराज को संवेदनशील जिलों की सूची में डाला है। पिछले दिनों आतंक से सफेदपोश माड्यूल का राजफाश होने के बाद से पुलिस ने और चौकसी बढ़ा दी है।

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सभी होटलों, धर्मशालाओं और गेस्ट हाउसों में रुकने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। वहीं अयोध्या में चार दिसंबर से ही अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस थानों को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

    पुलिस ने मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह विवाद के मद्देनजर निगरानी बढ़ाई है। फुट पेट्रोलिंग और ड्रोन के जरिए भी निगरानी की जा रही है। साथ ही पीएसी व आरएएफ के जवानों को भी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।

    इसके अलावा राज्यभर के रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले अन्य स्थलों पर पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

    छह दिसंबर को कुछ संगठन शौर्य दिवस मनाते हैं तो कई मुस्लिम संगठन इसे काला दिवस के रूप में मनाते हैं। इसीलिए शांति व्यवस्था को बहाल रखने के लिए पुलिस ने पूरे राज्य में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं।