Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के 1260 विद्यालयों को मिली सौगात, बच्चों को मिलेंगे स्कूल बैंड और यूनिफॉर्म

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 05:29 AM (IST)

    प्रदेश के 1260 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अब स्कूल बैंड और बैंड यूनिफार्म उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें 250 से अधिक विद्यार्थियों वाले प्रत्येक व ...और पढ़ें

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के 1260 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अब स्कूल बैंड और बैंड यूनिफार्म उपलब्ध कराए जाएंगे। इन विद्यालयों में 250 से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन है। हर चयनित विद्यालय को दो सेट स्कूल बैंड दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक छात्र व छात्रा को बैंड यूनिफार्म के दो सेट मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए सरकार ने बजट भी जारी कर दिया है। स्कूल बैंड के लिए 378 लाख रुपये और बैंड यूनिफार्म के लिए 478 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। प्रति विद्यालय स्कूल बैंड के लिए 30 हजार रुपये और प्रत्येक विद्यार्थी के लिए बैंड यूनिफार्म पर दो हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।

    महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले बैंड और यूनिफार्म की खरीद की जाए।

    स्कूल बैंड का उपयोग प्रार्थना सभा, राष्ट्रीय पर्व, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी, मार्च पास्ट, खेल गतिविधियों, स्काउट-गाइड और एनसीसी जैसी गतिविधियों में किया जाएगा।