Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP School Timings Changed; सोमवार से बदलेगा UP के परिषदीय स्कूलों का समय, कक्षा एक से आठवीं तक की अब ये नई टाइमिंग

    Updated: Sat, 27 Apr 2024 01:49 PM (IST)

    यूपी के परिषदीय विद्यालय शनिवार के बाद सोमवार को पुराने समय पर ही संचालित होंगे। यह आदेश निदेशक बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल ने यह आदेश जारी किया है। जिसके बाद असमंजस की स्थिति में शिक्षक हैं। उनका कहना है कि क्या गर्मी एक ही दिन के लिए पड़ेगी। आदेश किसी की समझ से बाहर है। यूपी में मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है।

    Hero Image
    सोमवार से बदलेगा UP के परिषदीय स्कूलों का समय, कक्षा एक से आठवीं तक की अब ये नइ टाइमिंग

    ऑनलाइन डेस्क, लखनऊ/मेरठ/आगरा/अलीगढ़। उप्र बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित सभी प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूलों के खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है। शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ प्रताप सिंह बघेल की ओर से यह आदेश शुक्रवार को जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में बीएसए आशा चौधरी ने बताया कि 27 अप्रैल को जिले के कक्षा एक से आठवीं तक के परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन सुबह 7.30 से सुबह 11.30 बजे तक हुआ। 28 अप्रैल को रविवार का अवकाश रहेगा। जबकि 29 अप्रैल से अग्रिम आदेश तक सुबह सभी प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल 7:30 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।

    आगरा में आठवीं तक के परिषदीय विद्यालय का समय बदला

    आगरा में बेसिक शिक्षा विभाग के कक्षा एक से आठवीं तक के परिषदीय विद्यालय 28 अप्रैल तक सुबह 7:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक संचालित होंगे। वहीं 29 अप्रैल से इसे दोपहर 1:00 बजे तक संचालित किया जाएगा। आदेश के जारी होने के बाद शिक्षक असमंजस में हैं कि इस आदेश का औचित्य क्या है?

    यूटा जिलामंत्री राजीव वर्मा का कहना है कि सिर्फ एक दिन के लिए समय परिवर्तन करके क्या होगा? क्या 28 अप्रैल तक ही अधिक गर्मी पड़ेगी या 29 अप्रैल से एक ही दिन में सबकुछ बदल जाएगा? हालांकि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा।

    ये भी पढ़ेंः CM Yogi Railly: '1947 में कांग्रेस ने देश को बांटा, अब समाज को बांट रही', हाथरस में गरजे यूपी सीएम योगी

    अलीगढ़ में समय बदलाा

    बेसिक शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए शासन ने कक्षा एक आठवीं तक के समस्त विद्यालयों के संचालन का समय परिवर्तित कर दिया है। 29 अप्रैल से अग्रिम आदेश तक स्कूल सुबह साढ़े सात से दोपहर एक बजे तक संचालित किए जाएंगे। 

    ये भी पढ़ेंः पूर्व सांसद धनंजय सिंह को झटका, जमानत मंजूर लेकिन नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, सजा पर रोक से HC का इनकार

    बीएलओ का भी अवकाश रहेगा

    बीएसए डा. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिन शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगी थी, उनके लिए 27 अप्रैल का अवकाश स्वीकृत किया गया है। अन्य सभी शिक्षक व कर्मचारियों को स्कूल में कार्य करना होगा। बीएलओ का भी अवकाश रहेगा।