Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP School Open Date: यूपी में 16 जून से खुलेंगे स्कूल, इस तारीख से शुरू होगी पढ़ाई, हीटवेव के चलते अतिरिक्त अवकाश

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 11:17 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल 16 जून से खुलेंगे लेकिन छात्रों को गर्मी के कारण 30 जून तक छुट्टी दी गई है। शिक्षक और कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर शैक्षणिक कार्य करेंगे। निजी विद्यालय स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार निर्णय ले सकते हैं। शिक्षक संघ ने छुट्टी का समय कम करने की मांग की है।

    Hero Image
    16 जून से खुलेंगे परिषदीय स्कूल, एक जुलाई से होगी पढ़ाई

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों और मान्यता प्राप्त स्कूल ग्रीष्मकालीन अवकाश (20 मई से 15 जून) के बाद 16 जून से खुलेंगे, लेकिन बच्चों की छुट्टी रहेगी। 

    भीषण गर्मी और हीटवेव को ध्यान में रखते हुए परिषद ने विद्यार्थियों को 30 जून तक अतिरिक्त अवकाश देने का निर्णय लिया है। 

    हालांकि, यह राहत सिर्फ विद्यार्थियों के लिए है। शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी निर्धारित समय पर सोमवार से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और शैक्षणिक, प्रशासनिक व अन्य जरूरी कार्य पूरे करेंगे। 

    मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के संदर्भ में कहा गया है कि प्रबंध समिति स्थानीय परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेने के लिए अधिकृत होगी। इस संबंध में परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को आदेश जारी किए। 

    विद्यालय संचालन का समय सुबह आठ बजे से दो बजे तक निर्धारित है। उधर, उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने स्कूल की छुट्टी का समय दोपहर 12 बजे किए जाने की मांग की है। 

    यहां बताते चलें कि वर्ष 2015 से पहले स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 40 दिन की होती थी, एक जुलाई से स्कूल खुलते थे। बाद में ग्रीष्मकालीन के साथ शीतकालीन अवकाश (31 दिसंबर से 14 जनवरी तक) मिलने लगा। 

    दोनों मिलाकर 40 दिन की छुट्टी मिलती है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय सिंह का कहना है कि शिक्षकों को अर्जित अवकाश नहीं मिलता है। अचानक से छुट्टी के लिए मेडिकल लेना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें