Updated: Sat, 31 Aug 2024 10:40 PM (IST)
Sarkari Naukri सरकारी नौकरियों के अलावा युवाओं को आउटसोर्सिंग व संविदा पर भी नौकरी दिलाई जाएगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल व पर्चा लीक को रोकने के लिए सख्त कानून बनाकर ठोस कदम उठाए गए। इसी का नतीजा है कि पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती की परीक्षा को फूलप्रूफ ढंग से आयोजित कर नकल माफियाओं को कड़ा सबक सिखाया गया।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में अगले दो वर्षों में दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। अकेले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) के माध्यम से ही 40 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्तियां खेल, उद्यान, ऊर्जा, पशुधन, खाद्य प्रसंस्करण व वन सहित दर्जन भर विभागों में की जाएंगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
स्कूलों में शिक्षकों के खाली पद भरे जाएंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे खाली पदों को भरने के लिए जल्द से जल्द अधियाचन भेजें। नवगठित शिक्षा सेवा चयन आयोग में जल्द चेयरमैन की नियुक्ति होगी। फिर डिग्री कालेजों व माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के खाली पद भरे जाएंगे।
संविदा पर 3.75 लाख युवाओं को नौकरी मिली
सरकारी नौकरियों के अलावा युवाओं को आउटसोर्सिंग व संविदा पर भी नौकरी दिलाई जाएगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल व पर्चा लीक को रोकने के लिए सख्त कानून बनाकर ठोस कदम उठाए गए। इसी का नतीजा है कि पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती की परीक्षा को फूलप्रूफ ढंग से आयोजित कर नकल माफियाओं को कड़ा सबक सिखाया गया।
बीते सात वर्षों में योगी सरकार के कार्यकाल में साढ़े छह लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं। वहीं संविदा पर 3.75 लाख युवाओं को नौकरी मिली है। भर्तियों का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।