Move to Jagran APP

UP News: पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर फर्राटा भरेंगी यूपी रोडवेज की बसें, इन 4 मार्गों को मिली मंजूरी

UP Roadways News अब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए लखनऊ से गाजीपुर तक बसें संचालित होंगी। 399 किलोमीटर के इस मार्ग पर बसें वाया अंबेडकरनगर व आजमगढ़ के होकर जाएंगी। अभी निगम की कुछ बसें आजमगढ़ से लखनऊ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए आ रही हैं।

By Shobhit SrivastavaEdited By: Umesh TiwariPublished: Thu, 06 Oct 2022 09:52 PM (IST)Updated: Fri, 07 Oct 2022 05:19 PM (IST)
UP News: पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर फर्राटा भरेंगी यूपी रोडवेज की बसें, इन 4 मार्गों को मिली मंजूरी
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे एवं नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी बसों के संचालन को स्वीकृति।

UP News: लखनऊ, राज्य ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रियों की सुविधा के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे व पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भी उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की बसों के संचालन को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके अलावा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे एवं नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भी बसों का संचालन हो सकेगा। परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल. वेंकटेश्वर लू ने गुरुवार को चार मार्गों की स्वीकृति की अधिसूचना जारी कर दी।

loksabha election banner

लखनऊ से गाजीपुर तक सीधी बस

अब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए लखनऊ से गाजीपुर तक बसें संचालित होंगी। 399 किलोमीटर के इस मार्ग पर बसें वाया अंबेडकरनगर व आजमगढ़ के होकर जाएंगी। अभी निगम की कुछ बसें आजमगढ़ से लखनऊ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए आ रही हैं। अब लखनऊ से गाजीपुर तक इस एक्सप्रेस-वे के जरिए सीधी बस मिल सकेगी। इसके साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के जरिए चित्रकूट से भरथना (इटावा) वाया बांदा, राठ, जालौन व औरैया के 296 किलोमीटर के मार्ग को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस एक्सप्रेस-वे के जरिए भी अब आमजन बसों से सफर कर सकेंगे।

इन सभी मार्गों पर चलेंगी बसें

प्रमुख सचिव एल. वेंकटेश्वर लू ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के जरिए अमीनगर (मेरठ) से इंदिरापुरम (गाजियाबाद) वाया डासना, भोजपुर के 65 किलोमीटर के मार्ग पर भी बसों के संचालन को हरी झंडी दे दी है। इसी प्रकार नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के जरिए नोएडा सेक्टर-62 एक्सपो सेंटर से कासना (ग्रेटर नोएडा) वाया सेक्टर-37 के 38 किलोमीटर लंबे मार्ग को भी स्वीकृति मिल गई है। अब इन सभी मार्गों पर परिवहन निगम की बसें चल सकेंगी।

त्यौहारी सीजन में 200 अतिरिक्त बसें

उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की ओर से त्यौहारी सीजन में 200 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इसके बाद भी भीड़ रहती है तो 150 और बसें और चलाई जाएंगी। इस तरह कुल मिलाकर 350 बसें चलाई जाएंगी। इनमें से अधिकतर बसें पूर्वांचल एवं उत्तराखंड के लिए भी चलेंगी। अतिरिक्त बसों से दिवाली, भैयादूज व छठ पूजा पर घर जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इसमें साधारण और एसी बसें शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें : गोरखपुर जू में तेंदुए के बच्चों को दूध पिलाकर सीएम योगी ने किया नामकरण, एक को भवानी तो दूसरे को नाम दिया चंडी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.