Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी रोडवेज में भर्ती किए जाएंगे 7 हजार से अधिक ड्राइवर, 20 जिलों में सरकार लगाएगी रोजगार मेला; नोट कर लें तारीख

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 10:17 AM (IST)

    UP Roadways उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में 7188 संविदा चालकों की भर्ती के लिए 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक 20 जिलों में रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। लखनऊ में 28 नवंबर को क्षेत्रीय प्रबंधक की अगुवाई में पहला रोजगार मेला लगेगा। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य निगम महाकुंभ की तैयारियों को पूरा करना और श्रद्धालुओं को आने-जाने के लिए पर्याप्त बसें उपलब्ध कराना है।

    Hero Image
    यूपी रोडवेज में भर्ती किए जाएंगे 7 हजार से अधिक ड्राइवर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। परिवहन निगम में संविदा बस ड्राइवरों की बड़ी भर्ती होने जा रही है। सभी 20 क्षेत्रों में 7,188 संविदा ड्राइवर तैनात होंगे, इनकी खोज के लिए 28 नवंबर से 10 दिसबर तक संबंधित क्षेत्रों में रोजगार मेले लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ की क्षेत्रीय कार्यशाला में 28 नवंबर को क्षेत्रीय प्रबंधक की अगुवाई में रोजगार मेला लगेगा। निगम महाकुंभ की तैयारियों की लेकर ड्राइवरों की भर्ती कर रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए पर्याप्त बसें मिल सके। रोडवेज बसों के बेहतर व नियमित संचालन के लिए ड्राइवरों की कमी को शीघ्र पूरा किया जाएगा।

    7188 ड्राइवरों की होगी भर्ती

    निगम में इस समय 1,300 से अधिक संविदा ड्राइवर कम हैं, वहीं 3,108 नई बसें बेड़े में शामिल करने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। हर बस के लिए दो ड्राइवर चाहिए, ऐसे में 7,188 ड्राइवरों का चयन होना है।

    निगम ने सेवानिवृत्त ड्राइवरों को मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर संविदा पर रखने का अवसर दिया है, इसके बाद भी संकट खत्म नहीं हुआ है। अब परिवहन निगम विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन करके संविदा ड्राइवरों की भर्ती करेगा। 28 नवंबर को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ व गोरखपुर में रोजगार मेला लगेगा।

    10 दिसंबर को सहारनपुर-कानपुर में लगेगा रोजगार मेला

    इसी प्रकार दो दिसंबर को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या व वाराणसी में, छह दिसंबर को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन व आजमगढ़ में, 10 दिसंबर को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा एवं प्रयागराज में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

    परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि रोजगार मेले के माध्यम से संविदा ड्राइवरों का चयन किया जाएगा, ये परिवहन निगम की संचालित बसों (अनुबंधित बसों सहित) रखे जाएंगे। इतना ही नहीं महाकुंभ-2025 के लिए परिवहन निगम 7,000 बसों का संचालन कर रहा है। सभी बसों के संचालन के लिए ड्राइवरों की आवश्यकता को देखते हुए रोजगार मेलों के माध्यम से परिवहन निगम भर्ती करेगा।

    नए वर्ष में प्रदेश की 374 सड़कों का होगा कायाकल्प

    नए वर्ष में प्रदेश के 374 राज्य मार्ग, मुख्य व अन्य जिला मार्गों का कायाकल्प किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। विभाग ने इन सड़कों के निर्माण, सुदृढ़ीकरण तथा चौड़ीकरण पर 7214.44 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इनमें 49 राज्य मार्ग तथा 325 मुख्य जिला मार्ग तथा अन्य जिला मार्गों से संबंधित सड़कें शामिल हैं। 

    इसे भी पढ़ें: संभल की जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा, कोर्ट के आदेश पर सर्वे करने पहुंची टीम

    इसे भी पढ़ें: झांसी NICU अग्निकांड में बड़ा खुलासा, प्रतिबंधित एल्युमिनियम तारों से की गई थी मेडिकल कॉलेज में वायरिंग